featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

मोदी सरकार ने ‘स्पेशल पावर’ का किया इस्तेमाल, रातों-रात 20 भारत विरोधी यूट्यूब चैनल किए बैन

youtube channel ban मोदी सरकार ने 'स्पेशल पावर' का किया इस्तेमाल, रातों-रात 20 भारत विरोधी यूट्यूब चैनल किए बैन

भारत की मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल पर सोमवार को बैन लगा दिया है। आपको बता दें यह पहली बार हुआ है जब आईटी एक्ट में हाल ही में शामिल किए गए गाइडलाइंस के आधार पर यूट्यूब चैनलों को बैन किया गया हो। इन यूट्यूब चैनल के साथ दो वेब पोर्टल को भी प्रतिबंधित किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान द्वारा संचालित की गई थी। जो भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने का काम कर रहे थे।

वही सूत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सेक्रेटरी अपूर्व चंदा ने यूट्यूब चैनल और टेलीकॉम विभाग पर प्रसारित होने वाले कंटेंट को तात्कालिक रूप से ब्लॉक करने के निर्देश दिए थे। क्योंकि यह भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करते हैं। अधिकारियों के अनुसार यह चैनल पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस की मदद से भारत विरोधी खबरों को फैलाने का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक इन चैनलों में से एक यूट्यूब चैनल का नाम ‘नया पाकिस्तान’ था। जिस पर करीब 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब थे। अधिकारियों के मुताबिक यह चैनल कश्मीर, कृषि कानून के खिलाफ किसानों को भड़काने, अयोध्या से जुड़ी झूठी खबरों को प्रसारित करते थे। 

वहीं भारत सरकार की ओर से जिन दो वेबसाइट पर प्रतिबंध लगाया गया है यह दोनों वेबसाइट पाकिस्तान द्वारा चलाई जा रही थी। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि देश में यह पहली बार है जब आईटी एक्ट 2021 के तहत आपातकालीन शक्ति का इस्तेमाल करते हुए भारत विरोधी प्रोपेगेंडा वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Related posts

जलती पराली दिल्ली की वायु गुणवत्ता में गिरावट का प्रमुख कारण, हम निदान करने में जुटे हैं: सत्येंद्र जैन

Trinath Mishra

आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका को देखते हुए पूरे उत्तर भारत में अलर्ट जारी

Rani Naqvi

धामी सरकार की कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले, नैनीताल हाईकोर्ट अब हल्द्वानी होगा शिफ्ट

Rahul