featured हेल्थ

Corona Case In India: पिछले 24 घंटे में मिले 5,326 नए केस, 453 लोगों की मौत

कोरोना

भारत में कोरोना का कहर जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में 5,326 नए कोरोना केस आए और 453 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं भारत में अब तक ओमिक्रोन के कुल 200 मामले आए हैं।

एक्टिव मामलों की संख्या 79 हजार 097
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 79 हजार 097 है। वहीं, कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 4 लाख 78 हजार 007 हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक, कल 8 हजार 043 रिकवरी हुईं, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 41 लाख 95 हजार 060 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अभी तक देश में कुल कोरोना मामले 3 करोड़ 47 लाख 52 हजार 164 सामने आ चुके हैं।

138 करोड़ वैक्सीन की दी गई डोज
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर में 138 करोड़ 35 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64.56 लाख टीके लगाए गए।

ये भी पढ़ें:-

कोरोना के 6,563 नए केस आए सामने, 132 ने हारी जिन्दगी की जंग

 

Related posts

Live: लालू प्रसाद यादव की महा रैली का पटना में हुआ आगाज़

piyush shukla

Indian Pakistan Border: अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसा पाकिस्तानी, पंजाब के गांव में BSF ने धर दबोचा

Rahul

संजय सिंह ने ओपी राजभर को बताया झूठा,तो शलभ मणि त्रिपाठी ने कसा तंज

Shailendra Singh