featured Breaking News देश

सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

Sushma swaraj सोशल मीडिया में सुषमा बनीं विश्व की सबसे लोकप्रिय महिला नेता

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम सोशल साइट्स पर विश्व की सबसे ज्यादा सक्रिय महिला नेता की लिस्ट में आ गया है। सुषमा स्वराज को ट्विटर पर 52 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। विदिशा से लोकसभा सांसद सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्री रहते हुए ट्विटर के जरिए जिस तरह लोगों की मदद की है, उससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है।

SUSHMA

बुरसोन मारस्‍टेलर की ओर से जारी ‘2016 टि्वप्‍लोमेसी’ में अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे फॉलो किए जाने नेता हैं। टॉप-10 की सूची में अमेरिका और भारत के तीन-तीन अकाउंट हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया और सुषमा स्‍वराज इस सूची में हैं। पीएमओ इंडिया और सुषमा स्‍वराज पहली बार टॉप-10 में आई हैं।

पिछले दिनों जब समुद्री डाकुओं से वाराणसी के संतोष कुमार को छुड़ाया गया तो केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि सुषमा स्वराज बहुत बढ़िया काम कर रही हैं।

आगे पीएम मोदी दुनिया में फेसबुक पर दूसरे सबसे एक्टिव नेता

Related posts

KVS Contractual Teacher Vacancy 2021: केंद्रीय विद्यालय येनुगोंडा, महबूबनगर में TGT, PRT के लिए निकली भर्तियां

Pooja

कोविड से जान गंवाने वाले निकाय कर्मियों के लिए की बड़ी मांग

sushil kumar

Dhamaka Trailer: सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर होगी, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘धमाका’

Kalpana Chauhan