Breaking News featured देश

सर्जिकल स्ट्राइक : चश्मदीदों का दावा – ट्रकों में लादकर ले गए शव

aatankwadi सर्जिकल स्ट्राइक : चश्मदीदों का दावा - ट्रकों में लादकर ले गए शव

नई दिल्ली। भारत की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को पाकिस्तान शुरु से ही नकारता चला आ रहा है यहां तक की पाकिस्तान की मीडिया में भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कई तरह सवाल भी खड़े किए है लेकिन अब सर्जिकल स्ट्राइक की बात नकारने वाले पाकिस्तान का झूठ बेनकाब हो गया है। दरअसल , पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाले कुछ ऐसे लोग सामने आए जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने पीओके में भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक की गतिविधियों को देखा है।

aatankwadi

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अखबार में छपी खबर के मुताबिक एक चश्मदीद ने यह बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान जेहादियों की पनाहगाहों को तबाह कर दिया गया और दोनों पक्षों के बीच भारी गोलीबारी हुई जिसमें कई आतंकी ढेर हो गए। चश्मदीदों के मुताबिक भारत द्वार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को जलते हुए देखा। इसके साथ ही आधी रात अचानक फायरिंग की आवाजें सुनाई दी जो कि बहुत दूर तक सुनाई दे रही थी।

इसके साथ ही एलओसी पर रहने वाले लोगों ने बताया कि 29 सितंबर की रात हुए सर्जिकल स्ट्राइक में मारे गए लोगों के शवों को ट्रक में लादकर ले जाया गया और उन्हें सुबह होते ही दफना दिया गया। मारे गए आतंकियों का अंतिम संस्कार बड़े ही गुपचुप तरीके से किया गया। साथ ही अल हावी ब्रिज के पास एक बिल्डिंग को जलते हुए देखा।

गौरतलब है कि 29 सितंबर को उरी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पीओके में घुसकर 50 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और उनके लान्च पैठ को हमेशा हमेशा के लिए तहस-नहस कर दिया। इस खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देकर हमारे जवान सुरक्षित अपनी सीमा में लौट भी आए थे। लेकिन पहले तो पाकिस्तान ने इस बात को मानने से मना कर दिया कि भारत की तरफ से किसी भी प्रकार का सर्जिकल अटैक किया गया है बाद में माना कि दो पाकिस्तानी सैनिक हमले में मारे गए हैं। इसके बाद ऐसी खबरें आर रही थी कि पाकिस्तान इन आतंकियों को चुपके से दफनाने का काम कर रहा है। साथ ही यह भी कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने आतंकियों हाफिज सईद और मसूद अजहर आदि को शांत रहने की हिदायत दी है जिससे पाकिस्तान की पोल ना खुले।

लेकिन कुछ समय बाद पाकिस्तान सरकार ने भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर कई तरह के सवाल उठाने शुरु कर दिए यहां तक की पाक मीडिया में भी सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा काफी उछाला गया। लेकिन बुधवार को एलओसी पर रह रहे लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक की बात नकारने वाले पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देता है।

Related posts

UP New Excise Policy: यूपी में शराब की कीमतों में होगा इजाफा, योगी कैबिनेट में नई आबकारी नीति को किया मंजूर

Rahul

जल्द घोषित होगी कांग्रेस की टीम: राहुल गांधी

Rani Naqvi

रायपुर: तीन मंजिला दुकान में लगी आग, 2 घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

Pradeep sharma