Breaking News featured देश

13 दिनों के लिए पाक ने बंद किया लाहौर और कराची एयरस्पेस

akistan closed Lahore and Karachi airspace for 13 days 13 दिनों के लिए पाक ने बंद किया लाहौर और कराची एयरस्पेस

लाहौर। भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और इसी वजह उसने  लाहौर और कराची के एयरस्पेस को 13 दिनों 18 घंटे तक बंद करने का ऐलान किया है। एयरस्पेस को बंद करने के पीछे पाकिस्तान ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है। विशेषज्ञों की मानें तो हो सकता है कि पाकिस्तान ने कमर्शियल विमानों का ये स्पेस एयर फोर्स के अभ्यास के लिए खाली करवाया हो क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह के सैन्य अभ्यास चलते रहते हैं। लेकिन दोनों महत्वपूर्ण हवाई अड्डों को इतने लंबे समय के लिए बंद करना सामान्य बता नहीं है।

akistan-closed-lahore-and-karachi-airspace-for-13-days

बता दें कि पाकिस्तान द्वारा एयलस्पेस को बंद करने का फैसला उस समय आया है जब भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच काफी तनाव बढ़ गया है। वहीं भारतीय सेना मौजूदा हालातों पर अपनी नजर बनाए हुए है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने लाहौर के एयस्पेस में 29,000 फीट से नीचे विदेशी कमर्शियल एयरलाइंसों विमानों की उड़ानों पर 31 अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया था।

Related posts

‘आप’ के प्रवक्ता पद से सस्पेंड हुईं अल्का लांबा

bharatkhabar

मेरे साथ साथ अमरिंदर सिंह और मनोहर पर्रिकर पर भी दर्ज कराई जाए एफआईआरः केजरीवाल

Rahul srivastava

सोनाक्षी-सलमान में हो रहा कुछ खास, सोनाक्षी ने कहा पहले वजन कम कर लो

bharatkhabar