बिज़नेस

भारत की जीडीपी 7.6 फीसदी रहेगी: विश्व बैंक

Money भारत की जीडीपी 7.6 फीसदी रहेगी: विश्व बैंक

वॉशिंगटन। भारतीय रिजर्व बैंक की समिति द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा से एक दिन पहले सोमवार को विश्व बैंक ने कहा कि भारत की विकास दर साल 2016 में मजबूती के साथ 7.6 फीसदी पर बनी रहेगी और यह 2017 में 7.7 फीसदी होगी। विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था के बारे में सोमवार को जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा, “भारत में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दर 2016 में 7.6 फीसदी और 2017 में 7.7 फीसदी रहेगी। इसे कृषि में सुधार, नागरिक सेवाओं में वेतन सुधार, निर्यात में तेजी और मध्यम अवधि में निजी निवेश में बढ़ोतरी से मदद मिलेगी।”

money

इस रिपोर्ट में कहा गया, “हालांकि भारत के सामने गरीबी हटाने, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और लैंगिंक मामलों से निपटने की बड़ी चुनौती है।”

विश्व बैंक के मुताबिक, भारत की आर्थिक विकास दर तेज रहने से गरीबी को हटाने में भी मदद मिलेगी, जैसा कि पहले भी होता रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, “इस साल शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, दोनों साथ-साथ रफ्तार पकड़ेगी, जिसे सरकार की नीतियों से समर्थन मिलेगा। जैसे जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) का लागू करना, वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना। साथ ही बेहतर मॉनसून से भी मदद मिलेगी।”

Related posts

Mercedes-Benz इंडिया इस महीने बढ़ा रही अपनी कारों की कीमत, जानें क्या होंगे नए दाम

Aman Sharma

एस्सार स्टील ने किया 9.3 मिलियन टन पेलेट का उत्पादन

kumari ashu

सुप्रीम कोर्ट ने नहीं दिए मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के निर्देश

Rani Naqvi