बिज़नेस

एस्सार स्टील ने किया 9.3 मिलियन टन पेलेट का उत्पादन

essar एस्सार स्टील ने किया 9.3 मिलियन टन पेलेट का उत्पादन

नई दिल्ली। एस्सार स्टील इंडिया लि. ने वित्त वर्ष 2016-17 में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टील फ्लैट उत्पादन में 47 फीसदी और पेलेट उत्पादन में 60 फीसदी की वृध्दि दर्ज की है।

essar एस्सार स्टील ने किया 9.3 मिलियन टन पेलेट का उत्पादन

कंपनी ने बताया कि बीते वित्त वर्ष में स्टील फ्लैट का उत्पादन बढ़कर 5.6 मिलियन टन हो गया, जो वित्त वर्ष 2015-16 में 3.8 मिलियन टन था। इसी तरह स्टील पेलेट का उत्पादन 5.8 मिलियन टन से बढ़कर 9.3 मिलियन टन हो गया।

इस मौके पर कंपनी के सीईओ और एमडी दिलीप ओमेन ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 में बेहतर प्रदर्शन किया है। लागत दर बढ़ने के बाद भी हमारी यूनिट्स ने अपना उत्पादन बढ़ाया है।

एस्सार स्टील निजी क्षेत्र की स्टील कंपनी है, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 20 एमटीपीए है। कंपनी विभिन्न ग्रेड के 300 स्टील उत्पाद बनाती है।

Related posts

Fuel Price: दिल्ली में 100 के पार हुआ पेट्रोल, जानें बीते 7 दिनों में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Neetu Rajbhar

जियो यूजर के लिए एक और खुशखबरी, अब JioTV app पर देख सकेंगे हर क्रिकेट मैच

mahesh yadav