देश featured दुनिया

सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की सुविधा की घोषणा

सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की की सुविधा की घोषणा

नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने रूस की कंपनियों के लिए एक फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की की व्यवस्था का ऐलान किया। बता दें कि सुविधा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव के अधीन संचालित होगी।

 

सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की की सुविधा की घोषणा
सुरेश प्रभु ने की रूस कंपनियों के लिए फास्ट-ट्रैक, एकल खिड़की की सुविधा की घोषणा

इसे भी पढ़ेःभारत-रूस के बीच डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर किए गए

मंत्री ने आज डीआईपीपी, इंवेस्ट इंडिया और भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित भारत-रूस व्यापार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। प्रभु ने कहा कि यह व्यवस्था रूसी-डेस्क के अलावा होगी। मालूम हो कि रूसी-डेस्क का गठन भारत में रूसी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए किया गया था।

सुरेश प्रभु ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण यातायात गलियारे पर काम चल रहा है। यूरेशिया आर्थिक संघ के साथ मुक्त व्यापार समझौते से एक विशाल बाजार तैयार हो जाएगा। इससे क्षेत्र के सभी देशों को लाभ होगा, भारत और रूस के सभी क्षेत्रों के बीच अंतर-क्षेत्रीय साझेदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।

वाणिज्य मंत्री ने कहा कि हाइड्रो-कार्बन, सोने-हीरे, टिम्बर, फार्मा, कृषि, बिजली उत्पादन, उड्डयन, रेल और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों में भारत और रूस के बीच सहयोग की अपार संभावनाएं हैं।रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेश्किन ने कहा कि रूस, भारत के साथ आर्थिक सहयोग बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि रूस राष्ट्रीय मुद्रा में कारोबार के अलावा भारत के साथ निवेश सुरक्षा और दोहरे कराधान से बचाव संबंधी समझौते की अपेक्षा करता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते युवकों को लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

sushil kumar

राहुल गांधी ने बहरीन के विदेश मंत्री से की मुलाकात

Rani Naqvi

कोविड मरीज ने सीएम योगी से हाथ जोड़कर की अपील, प्लीज परिवार को बचा लीजिए!

Aditya Mishra