featured दुनिया देश

भारत-रूस के बीच डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर किए गए

भारत-रूस

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज नई दिल्ली में मोदी के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कई महत्वपूर्ण समझोते कर रहे है। पुतिन के दौरे से ठीक पहले अमेरिका ने चेतावनी दी है कि रूस से हथियारों की डील करने वालों पर वह प्रतिबंध लगा देगा।बता दें कि भारत-रूस के बीच बहुप्रतिक्षित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर हो गए हैं।

 

भारत-रूस के बीच बहुप्रतिक्षित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर किए गए
भारत-रूस के बीच बहुप्रतिक्षित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम डील पर हस्ताक्षर किए गए

इसे भी पढ़ेःयशवंत सिन्हा को नई दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़वाना चाहती है आप

बता दें कि इस डील के तहत भारत रूस से एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम के 5 सेट खरीदेगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की द्विपक्षीय वार्ता के बाद नई दिल्ली में इस डील पर हस्ताक्षर किए गए हैं।इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी भारत-रूस ने करार किए हैं। भारत और रूस के बीच एस-400 के अलावा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी समझौता हुआ है।

 

बता दें कि एक इंडियन मॉनिटरिंग स्टेशन साइबेरिया के पास रूस के नोवोसिबिर्क शहर में स्थापित किया जाएगा। अब से कुछ देर में दोनों देश के नेता साझा प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।भारत और रूस के बीच होने वाली इस बातचीत पर पूरी दुनिया की नजर है। इससे पहले गुरुवार की शाम को पुतिन भारत के दो दिनों के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और डिनर पर बातचीत हुई।

भारत और रूस की यह साझेदीरी से अमेरिका के स्वर बदल गए है।वहीं पाकिस्तान की भी इस करार नजरे नही हट रहीं है। गौरतलबल है कि पुतिन की भारत यात्रा से पहले अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों को रूस के साथ किसी तरह के महत्वपूर्ण खरीद-फरोख्त समझौते की दिशा में बढ़ने चेताया था।

अमेरिका ने संकेत दिया है कि ऐसे मामले में वह निषेधात्मक कार्रवाई कर सकता है।बता दें कि एस- 400, 300 किलोमीटर की रेंज तक मार कर सकता है। जो कि ‘फायर एंड फॉरगेट’ की नीति पर काम करता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

राम रहीम ने कहा- ‘जेल का खाना पसंद नहीं, मांगने पर भी नहीं मिली चाय’

Pradeep sharma

भारत ने पाकिस्तान में घुसकर 20 आतंकियों को मारा !

shipra saxena

30 साल पहले आज ही के दिन ‘शो मेन’ राज कूपर ने कहा था दुनिया को अलविदा, पिता को याद करके ऋषि कपूर ने ट्विटर पर पोस्ट किया इमोश्नल मैसेज

mahesh yadav