Breaking News featured यूपी

सुप्रीम कोर्ट से अमरिंदर सरकार को बड़ा झटका, मुख्‍तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट से अमरिंदर सरकार को बड़ा झटका, मुख्‍तार अंसारी को यूपी भेजने का आदेश

लखनऊ: देश की शीर्ष अदालत ने उत्‍तर प्रदेश के पूर्व बाहुबली नेता मुख्‍तार अंसारी के मामले में शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को 2 हफ्ते में पंजाब से वापस उत्‍तर प्रदेश की जेल भेजने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने आज पंजा‍ब की अमरिंदर सरकार बड़ा झटका देते हुए माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल शिफ्ट करने का आदेश दिया है। शीर्ष अदालत ने राज्‍य सरकार को पंजाब की जेल में बंद मुख्तार अंसारी को दो हफ्ते में यूपी भेजने का आदेश दिया है।

पंजाब सरकार की दलील से संतुष्‍ट नहीं सुप्रीम कोर्ट  

साथ ही सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कहा कि, प्रयागराज की विशेष एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि उसे बांदा जेल में रखना या किसी और जेल में। सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील की दलील संतुष्‍ट नहीं हुई। शीर्ष अदालत ने राज्‍य सरकार ने केस भी यूपी शिफ्ट करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मुख्तार की कस्टडी ट्रांसफर याचिका पर सुनाया है। गौरतलब है कि मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी अभी पंजाब की रोपड़ जेल में बंद है। अब इस आदेश के बाद मुख्तार को यूपी की बांदा या फिर नैनी जेल में शिफ्ट किए जाने की संभावना है।

Related posts

वर्ल्ड मलेरिया डे- क्या आप मलेरिया से लड़ने के लिए तैयार हैं

mohini kushwaha

एनएसजी सदस्यता: 47 देशों का भारत को समर्थन, फिर भी चीन बिगाड़ सकता है बात

bharatkhabar

UP Police की गाड़ी पलटी, आरोपी की मौके पर मौत

Trinath Mishra