featured देश

एनएसजी सदस्यता: 47 देशों का भारत को समर्थन, फिर भी चीन बिगाड़ सकता है बात

MODI JINPING 01 एनएसजी सदस्यता: 47 देशों का भारत को समर्थन, फिर भी चीन बिगाड़ सकता है बात

नई दिल्ली। एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर अब तक 48 सदस्य देशों में से चीन को छोड़कर 47 देशों का समर्थन मिल चुका है। 48 देशों वाले एनएसजी में एक भी देश अगर विरोध करता है, तो सदस्यता नहीं मिल सकती। ऐसे में चीन की वजह से एनएसजी सदस्यता को लेकर भारत की ओर से की गई सभी कूटनीतिक कोशिश फिलहाल फेल नजर आ रही है।

MODI JINPING 01

गुरुवार को देर रात तक चली ग्रुप की विशेष बैठक में 48 सदस्य देशों में से 47 देशों ने भारत का समर्थन किया। सियोल में शुक्रवार को एनएसजी के सदस्य देशों की बैठक का आखिरी दिन है। ऐसे में हर किसी की निगाह आखि‍री बैठक पर टिकी हुई है।

ताशकंद में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से विशेष मुलाक़ात कर समर्थन मांगा। मोदी ने जिनपिंग से कहा कि भारत के आवेदन पर चीन निष्पक्ष रवैया अपनाकर समर्थन करें। अब अगली मीटिंग शुक्रवार यानी आज होगी।

Related posts

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी,टिहरी में फटा बादल, एक ही परिवार के 8 लोग मलबे में हुए दफन

rituraj

10 सालों में कैसे बदला गया सूर्य, नासा ने किया चौंका देने वाला खुलासा..

Mamta Gautam

1 मार्च 2022 का पंचांग: महाशिवरात्रि का पर्व आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Neetu Rajbhar