featured देश राज्य

सुप्रीम कोर्ट जज बीएच लोया की मौत की जांच पर आज सुनाएगा फैसला

04 10 सुप्रीम कोर्ट जज बीएच लोया की मौत की जांच पर आज सुनाएगा फैसला

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सीबीआई के विशेष जज बीएच लोया की कथित तौर पर रहस्यमयी मौत के मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग वाली याचिकाओं पर गुरुवार को फ़ैसला सुना सकता है। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की पीठ सुबह 10.30 बजे तय करेगी कि जांच एसआईटी से कराई जाए या नहीं। ज्ञात रहे कि जज लोया हाई प्रोफाइल सोहराबुद्दीन शेख फर्जी एनकाउंटर मामले की सुनवाई कर रहे थे। उनकी 01 दिसंबर, 2014 को कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में मौत हो गई थी। वे वहां एक मित्र की बेटी की शादी में भाग लेने गए थे।

04 10 सुप्रीम कोर्ट जज बीएच लोया की मौत की जांच पर आज सुनाएगा फैसला

बता दें कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ ने 16 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सोहराबुद्दीन केस में राजस्थान के गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान के व्यवसायी विमल पाटनी, गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पीसी पांडे, एडीजीपी गीता जौहरी और गुजरात के पुलिस अफसर अभय चूडास्मा व एनके अमीन दोषषमुक्त हो चुके हैं। वहीं विशेष जज बीएच लोया की मौत की निष्पक्ष जांच की मांग वाली याचिकाओं के पक्षकारों में कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला, पत्रकार बीएस लोने, बांबे लॉयर्स एसोसिएशन सहित कई अन्य पक्षकार शामिल हैं।

Related posts

MP News: कटनी रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे

Rahul

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर मायावती का बड़ा बयान, अब…

Aditya Mishra

28 दिसंबर 2021 का पंचांग: मंगलवार, जानें आज का शुभ काल और नक्षत्र

Neetu Rajbhar