featured देश

मायावती के खिलाफ दायर टिकट बंटवारे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

maya मायावती के खिलाफ दायर टिकट बंटवारे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने आज मायावती के खिलाफ धर्म और जाति के आधार पर टिकट बांटने के मामले में दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। यहां पर आपको बता दें कि इसको लेकर नीरज शंकर सक्सेना ने एक याचिका दायर की थी जिसे सर्वाच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है।

maya मायावती के खिलाफ दायर टिकट बंटवारे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

याचिकाकर्ता नीरज शंकर सक्सेना ने इसके खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी याचिका दाखिल की थी जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से शिकायतों पर विचार करने को कहा था। लेकिन चुनाव आयोग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज नीरज ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि बहुजन समाज पार्टी द्वारा धर्म के आधार पर वोट की अपील करने से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उल्लंघन होता है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस की वीडियो रिकॉर्डिंग भी याचिका में दाखिल की है जो जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 29ए का उल्लंघन करता है।

Related posts

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद

pratiyush chaubey

सेना के पास ज्यादातर साजोसामान संग्रहालय में रखने लायक: शरदचंद

lucknow bureua

मालएवेन्यू का नाम ‘कल्याणपुरम’ करने की मांग

Shailendra Singh