देश

यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद

jitin parsad यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद

अगले साल होने वाले यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जहां दिग्गज नेता जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जितिन प्रसाद को पार्टी की सदस्यता दिलाई। यूपी चुनाव से पहले ये बड़ा सियासी उलटफेर है।

राहुल गांधी के करीबी थे जितिन प्रसाद

जितिन प्रसाद को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बेहद करीबी माना जाता था। लेकिन कुछ वक्त से वो कांग्रेस पार्टी में हाशिये पर थे। हालांकि उन्होंने इसे लेकर कभी विरोध नहीं किया, लेकिन वो लगातार पार्टी से खुश न रहने का संकेत दे रहे थे।

कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब जितिन प्रसाद का कांग्रेस छोड़कर जाना पार्टी के लिए बड़ा झटका है। बताया जा रहा है कि जितिन प्रसाद कई दिनों से पार्टी हाईकमान से नाराज थे। वो कांग्रेस में तवज्जो न मिलने और यूपी कांग्रेस के कुछ नेताओं से अपनी नाराजगी जाहिर भी कर चुके थे। इसके बावजूद पार्टी हाईकमान ने उन्हे नजरअंदाज किया। जिसके बाद उन्होंने आज बीजेपी का दामन थाम लिया।

कौन हैं जितिन प्रसाद ?

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले जितिन प्रसाद के पिता स्व. जितेन्द्र प्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। जितिन प्रसाद को साल 2001 में युवा कांग्रेस में सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में जितिन प्रसाद शाहजहांपुर से जीतकर लोकसभा पहुंचे। साल 2008 में जितिन प्रसाद को मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी भी दी गई थी।

Related posts

पंजाब: ‘आप’को लगा एक और झटका, सुखपाल खैहरा ने दिया पार्टी से इस्तीफा

Ankit Tripathi

जम्मू-कश्मीरःआतंकी धमकियों के बीच होगा चुनाव,सुरक्षा बलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

mahesh yadav

हिमाचल चुनाव में खिला बीजेपी का कमल, 68 में से 44 सीटों पर जमाया कब्जा

Breaking News