featured देश

तय समय पर ही होगी शशिकला की शपथ याचिका पर सुनवाई : SC

shashikala 1 तय समय पर ही होगी शशिकला की शपथ याचिका पर सुनवाई : SC

नई दिल्ली। तमिलनाडु में मचे सियासी घमासान के बीच अब और पेंच फंसता नजर आ रहा है। शशिकला को तमिलनाडु की मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने से रोकने की मांग करनेवाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। एनजीओ सत्ता पंचायत लियाकम के महासचिव सेंथिल कुमार ने याचिका दायर कर कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता और शशिकला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द ही फैसला सुनानेवाला है ऐसे में शशिकला को शपथ लेने से रोका जाए।

shashikala 1 तय समय पर ही होगी शशिकला की शपथ याचिका पर सुनवाई : SC

एनजीओ सत्ता पंचायत लियाकत की तरफ से वकील जीएस मणि ने शुक्रवार को इस मामले को चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया और कहा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट तुरंत फैसला सुनाने वाला है इसलिए उस फैसले के आने तक शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने से रोका जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया।

Related posts

एनआईए की छापेमारी की सूचना हुई लीक? टीम के पहुंचने से पहले ही संदिग्ध व्यक्ति फरार

Ankit Tripathi

पश्चिम बंगाल में हिंसा ने लिया जन्म, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Pradeep sharma

राहुल गांधी हुए भिवंडी अदालत में पेश, बोले मैं दोषी नहीं हूं

Rani Naqvi