featured यूपी

मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी राहुल और अखिलेश की रैली!

akhliesh yadav 3 मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी राहुल और अखिलेश की रैली!

वाराणसी। प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे शनिवार को होने वाली राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त रैली को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि 11 फरवरी को रविदास जयंती होने के कारण शहर में भारी भीड़ रहने के आसार है जिसके कारण रैली को टाला गया है। कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से मिल रही खबरों के मुताबिक अब राहुल और अखिलेश का यह रोड शो 17 या 18 फरवरी को हो सकता है।

akhliesh yadav 3 मोदी के संसदीय क्षेत्र में नहीं होगी राहुल और अखिलेश की रैली!

गौरतलब है कि महागठबंधन का ऐलान करने के बाद राहुल और अखिलेश लगातार सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन करने में लगे हुए हैं। दोनों नेताओं के रोड शो में जमकर जनता आ रही है और उनके गठबंधन को सब लोग पसंद कर रहे हैं।

राहुल और अखिलेश को रोड शो रद्द होगा तो राजनीतिक गलियारों में बातें तो होंगी ही. खुलकर तो सामने कोई नहीं आया लेकिन विरोधी खेमे ने सवाल रूपी बाण चुनावी फिज़ा में जरूर छोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की ओर से इस पर कहा गया है कि राहुल और अखिलेश के साझा रोड शो में कोई विवाद नहीं हैं. आयोजन के लिए मंज़ूरी मिलने में कुछ दिक्कतें हैं, इसीलिए कार्यक्रम का दिन बदला गया है।
गौरतलब है कि वाराणसी सहित पूर्वांचल की 40 सीटों पर आखिरी चरण यानि 8 मार्च को चुनाव होना है।

Related posts

सरकार CBI को सौंप सकती है अवैध खनन का मामला – पर्रिकर

Pradeep sharma

दो दिवसीय अयोध्या दौरे पर सीएम केजरीवाल पहुंचे लखनऊ, संजय सिंह ने किया स्वागत

Neetu Rajbhar

गोंडा कांड: डीएम के बदजुबानी से पीएमएस संवर्ग नाराज,कहा उठायेंगे सख्त कदम

Shailendra Singh