featured यूपी राज्य

बीजेपी का ब्राह्मण समाज को तोहफा, सुनिल भराला बने श्रमीक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

sunil bharala बीजेपी का ब्राह्मण समाज को तोहफा, सुनिल भराला बने श्रमीक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

लखनऊ। यूपी सरकार ने पूर्व में गठित श्रम कल्याण परिषद के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद श्रम कल्याण परिषद का पूनर्गठन कर दिया है। जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनिल भराला को अध्यक्ष की दिम्मेदारी दी गई है। जिसे सुनकर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। यह जानकारी श्रम विभाग के प्रमुख सचिव सुरेश चंद्रा ने दी है। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष सहित 9 सदस्यीय परिषद में सुनिल भराला निवासी-भराला पल्लवपुरम, मेरठ को श्रम कल्याण परिषद का अध्यक्ष और श्रम आयुक्त -अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश को पदेन सदस्य के पुनर्गठन संबंधी अधिसुचना शासन ने जारी कर दी है।

sunil bharala बीजेपी का ब्राह्मण समाज को तोहफा, सुनिल भराला बने श्रमीक कल्याण परिषद के अध्यक्ष

 

बता देंकि प्रमुख सचिव ने बताया कि परिषद में बतौर सदस्य राधेकृष्ण त्रिपाठी निवासी- गोरखपुर, कन्हैयालाल भारती निवासी-वाराणसी, अजीत जैन निवासी- मगनबिहार कानपुर, मुराहु राजभर निवासी- गाजीपुर, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा निवासी- आजमगढ़ और मनोहर सिंह निवासी- लखनऊ और एक महिला को सदस्य नामित किया गया है।जिसका नाम बाद में घोषित किया जाएगा।

Related posts

न्याय के ‘अन्याय’ पर क्या बोले मेरठ बार असोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अशोक कंसल

bharatkhabar

रूस-अमेरिका आमने-सामने, RUSSIA ने MISSILE से उड़ाया अपना ही SETELITE, नाराज़ हुआ अमेरिका

Rahul

Breaking News