featured Breaking News दुनिया

हवाई हमले में मारा गया आईएस का सरगना बगदादी: रिपोर्ट

bagdadi हवाई हमले में मारा गया आईएस का सरगना बगदादी: रिपोर्ट

नई दिल्ली। दुनिया के खूंखीर आतंकी संगठन का आईएसआईएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार वह गठबंधन सेनाओं के हवाई हमलों में घायल हो गया था और अब उसकी मौत हो गई है।

bagdadi

ईरानी मीडिया के मुताबिक,आईएसआईएस के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में चलाए जा रहे हवाई अभियान में बगदादी उत्तरी सीरिया के रक्का में मारा गया है। हालांकि आतंकी संगठन की ओर से इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है। सितंबर 2014 और अप्रैल 2015 में भी उसकी मौत का दावा किया गया था लेकिन वह जिंदा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमाक में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि आईएस के खलीफा बगदादी की रविवार को हमले में मौत हो गई है। गठबंधन सेना ने अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

कहा जा रहा है कि बगदादी इराक में सीरिया सीमा के निकट संगठन के कमान मुख्यालयों में से एक में घायल हुआ था। गठबंधन सेना के विमानों ने उस जगह बमबारी की, जहां आईएसआईएस सदस्यों का ठिकाना है। यह स्थान इराक एवं सीरिया के बीच सीमा के पास और निनवेह से 65 किलोमीटर पश्चिम में है। खबरों के अनुसार बगदादी संगठन के कुछ अन्य सदस्यों के साथ घायल हो गया, जो बैठक में शामिल हुए थे।

Related posts

बिकरू कांड: STF की गिरफ्त में आए विकास दुबे के सात मददगार   

Shailendra Singh

हाफिज ने पाक सरकार को लिखा खत, कहा बैन से जल्द करें मुक्त

shipra saxena

तो क्या गुरुदासपुर से सनी देओल को घेर पाएगी कांग्रेस?

bharatkhabar