Breaking News featured देश

भारत ने हवा में मार करने की शक्ति बढ़ाई, मिसाइल बारक 8 का परीक्षण सफल

bARAK 8 भारत ने हवा में मार करने की शक्ति बढ़ाई, मिसाइल बारक 8 का परीक्षण सफल

बालासोर। हवाई क्षेत्र में अपनी मारक क्षमता को बढ़ाते हुए भारत ने आज ओडिशा तट से दूर एक रक्षा प्रतिष्ठान से सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल बारक 8 का सफल परीक्षण किया। डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने बताया कि परीक्षण सफल रहा और जल्दी ही कुछ और दौर के परीक्षण किये जाने की संभावना है। अधिकारी ने बताया, ‘‘मिसाइल के साथ ही इस पण्राली में मिसाइल का पता लगाने, उसकी स्थिति पर नजर रखने और उसे दिशा देने के लिए मल्टी फंक्शन सर्विलांस और खतरा चेतावनी रडार रूएमएफ स्टाररू को भी शामिल किया गया है।

barak-8

सुत्रों के मुताबिक सुबह करीब दस बजकर 13 मिनट पर बालेर से निकट चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से एक मोबाइल लांचर के जरिये भारत और इसाइल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित लंबी दूरी के मिसाइल का परीक्षण किया गया। इन मिसाइलों को बनाने में बीईएल, एलएंडटी, बीडीएल, टाटा समूह और कई अन्‍य कंपनियों ने अपना सहयोग दिया था। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बराक मिसाइल के सफल परीक्षण पर डीआरडीओ को बधाई दी है।

इससे पहले 30 जून से एक जुलाई के बीच रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ‘डीआरडीओ’ के चांदीपुर बेस से सतह से हवा में मार करने वाले तीन मध्यम दूरी के मिसाइलों का लगातार परीक्षण किया गया था।

Related posts

Raisina Dialogue 2022: प्रधानमंत्री करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

महाराष्ट्रः नितिन गडकरी की तबीयत खराब, स्टेज पर ही बेहोश हो गए मंत्री

mahesh yadav

मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

Aditya Mishra