Breaking News यूपी

मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

209428696 986106135263685 1047105745792287859 n मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

मऊ/लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के मड़हापट्टी के जिला पंचायत सदस्य और बसपा नेता जयभीम कुमार को जिला योजना समिति का निर्विरोध सदस्य चुना गया है। अब जयभीम कुमार अपने क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले के विकास कार्यों में अपनी भूमिका निभाएंगे। जिले के विकास को लेकर तैयार होने वाली योजनाओं में जयभीम कुमार का एक मत अब महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मऊ की जिला योजना समिति में कुल 16 सदस्य होते हैं। इन सभी सदस्यों का मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचन किया गया। इनके खिलाफ किसी ने दावेदारी नहीं की है। जिला योजना समिति में जयभीम कुमार के अतिरिक्त पुष्पा, जितेंद्र कुमार गोयल, श्वेता कुमारी, बिन्दु यादव, संतोष कुमार चौहान, बबलू, विजय शंकर, रीता, आरजू यादव, किरण, सुभाष चंद यदुवंशी, संतोष, रामदरश, कल्पनाथ और अमरेश कुमार भी निर्विरोध चुने गए हैं।

82274066 642228673051522 647892896692231402 n मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी
जयभीम कुमार, जिला पंचायत सदस्य, मड़हापट्टी व सदस्य, जिला योजना समिति, मऊ
क्या होता है इन सदस्यों का काम

जिला योजना समिति अपने नाम से दर्शाती है कि जिले की योजनाओं के लिए एक समिति बनती है। हर जिले में जिला पंचायत सदस्यों और प्रतिनिधियों के आधार पर इनकी संख्या अलग-अलग होती है। जिला योजना समिति का काम पंचायतों और नगर पालिकाओं की ओर से तैयार की जाने वाली जिले की विकास की योजना की रूपरेखा तैयार करना होता है। इस समिति के हस्तक्षेप का उद्देश्य होता है कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

225749149 1007191703155128 3292525032709683847 n मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

यह समिति जिले की सभी विकासपरक योजनाओं, मसलन स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास, पंचायत और ग्रामीण विकास, बिजली विभाग, अनुसूचित जाति व जनजाति आदि के लिए तैयार की जाने वाली योजनाओं को तैयार करती है। इन योजनाओं के लिए ये सभी सदस्य अपने अपने विचार देते हैं।

बसपा के कद्दावर युवा नेता हैं जयभीम कुमार

जयभीम कुमार मऊ जिले के सियाबस्ती गांव के निवासी हैं और मड़हापट्टी से जिला पंचायत सदस्य हैं। छात्र जीवन से ही राजनीति में पदार्पण करने वाले जयभीम कुमार ने कम समय में ही प्रदेश की राजनीति में अपनी पकड़ बनाई है। शुरू से ही उन्होंने बसपा की राजनीति की है। मऊ से लेकर लखनऊ तक बसपा के नेताओं में उनकी गिनती होती है। जयभीम कुमार को बसपा के जमीनी नेताओं में गिना जाता है। यही कारण है कि बसपा सुप्रीमो मायावती उन पर बहुत विश्वास जताती हैं। हाल ही में उन्हें मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

237549527 1015463088994656 8397010264943370147 n मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

सूत्रों का यह भी दावा है कि मायावती बहुत जल्द ही उनकी मेहनत को देखते हुए बड़ी जिम्मेदारियां सौंप सकती हैं। अगर सब ठीक रहा तो मऊ की ही मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा सीट से बसपा उन्हें टिकट भी दे सकती है। लखनऊ की सियासत में उनका नाम मुहम्मदाबाद गोहना से दावेदारों में सबसे उपर चल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि जयभीम कुमार इस समय सर्वसमाज की पंसद बन चुके हैं। जनता के फीडबैक के आधार पर मायावती उन्हें टिकट दे सकतीं हैं। जिला पंचायत के चुनाव में उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जिला पंचायत में जीते बसपा के सदस्यों पर भरोसा जता सकती हैं। ऐसे में जयभीम कुमार की दावेदारी सबसे प्रबल दिखाई पड़ रही है।

युवाओं में हैं काफी लोकप्रिय

जयभीम कुमार की युवाओं के बीच काफी लोकप्रियता है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि युवाओं की एक आवाज पर उनके बीच हाजिर हो जाते हैं। यही कारण है कि जयभीम कुमार के साथ युवाओं का एक बड़ा धड़ा हमेशा जुड़ा रहता है। जयभीम कुमार एक तो खुद ही युवा हैं साथ ही वो युवाओं को लेकर काफी गंभीर भी रहते हैं।

232991588 1009281852946113 944151818297321383 n मऊ के विकास का खाका तैयार करेंगे जयभीम, मिली जिम्मेदारी

जनता का जताया आभार

जयभीम कुमार एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते जा रहे हैं। वो कहते हैं कि जो भी हूं उसके पीछे मेरी क्षेत्रीय जनता का सबसे बड़ा हाथ है। एक अभिभावक के तौर मड़हापट्टी की जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया है। अब मेरी कोशिश है कि उनसे किए गए वादों को पूरा करूं। जयभीम कुमार ने बताया कि मायावती उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगी, उसके लिए वे तैयार हैं। उनका हर निर्णय उन्हें स्वीकार होगा। साथ ही क्षेत्रीय जनता के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

Related posts

बरेली: शादी टूटने के बाद युवती ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया जौलजीवी मेला एवं विकास प्रर्दशनी 2017 का उद्घाटन

piyush shukla

‘बस कर पगली’ गाने ने मचाया तहलका, खेसारी के साथ हिट हो रही है मेघा शाह की जोड़ी

Shailendra Singh