featured Breaking News देश

कश्मीर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिंसक झड़प में 50 घायल

Kashmir 1 कश्मीर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिंसक झड़प में 50 घायल

जम्मू। सुरक्षाबलों द्वारा पुलवामा के राजकीय डिग्री कालेज में की गई कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को कई कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान कश्मीर में हिंसक झड़पें भी हुईं। इन हिंसक झड़पों में 50 से अधिक छात्रों के घायल होने की सूचना मिली है।

Kashmir 1 कश्मीर में छात्रों ने किया प्रदर्शन, हिंसक झड़प में 50 घायल

इस्लामिया कॉलेज नौहाट्टा, सेन्ट्रल यूनिवर्सटी कश्मीर, महिला कालेज एम.ए. रोड और अमर सिंह कालेज तथा एसपी कालेज श्रीनगर के छात्रों ने भी पुलवामा के डिग्री कॉलेज के छात्रों के साथ सहानुभूति प्रकट करने के लिए विरोध प्रदर्शन किये।

लाल चौक में एसपी कालेज परिसर में प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षबलों के बीच व्यापक हिंसक झड़पें हुई। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 50 से अधिक छात्र घायल हो गए जिन्होंने छात्रों को तितर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

सोपोर, बारामुला, बांडीपोरा और अंनतनाग कॉलेजों से भी विरोध प्रदर्शनों की ऐसी ही सूचनाएं मिलीं हैं। वहां पर भी छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। सोपोर से प्राप्त सूचनाओं में कहा गया कि जैसे ही छात्रों ने प्रदर्शन किया वैसे ही क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बल के जवानों ने आंसू गैस के गोले दागे और छात्रों पर लाठीचार्ज किया ताकि वे तितर बितर हो जाएं।

जीडीसी कुपवाड़ा में भी छात्रों ने एक जूलूस निकाला और वे हाथों में हरे झंडे लिए हुए थे तथा कॉलेज परिसर से कुपवाड़ा कस्बे की ओर मार्च कर रहे थे। अलबत्ता, वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों और अर्ध सैनिक बल के जवानों ने छात्रों को तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। वहां पर भी स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है। हंदवाड़ा कालेज से भी ऐसी ही स्थिति की सूचना मिली है।

पुलवामा से प्राप्त सूचनाओं में कहा गया कि पुलवामा कस्बे में भी सोमवार की सुबह छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुई हैं। वहीं तराल के डिग्री कालेज में भी प्रदर्शनों की सूचनाएं मिलीं हैं। अंतिम सूचना मिलने तक कई स्थानों पर छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें जारी थीं।

Related posts

चीन में हैनटवायरस से मनुष्य की मौत, आपको वायरस के बारे में जानने की जरूरत, और यह कैसे फैलता है

US Bureau

अगर हम पंजाब में फिर सरकार बना लेते तो कांग्रेस पर लेती आत्महत्या: बादल

Vijay Shrer

बाजार तक पहुंची कोरोना की दवाई, 103 रूपये में ऐसे करेगी कोरोना की छुट्टी..

Mamta Gautam