राजस्थान Breaking News featured राज्य

12वीं में आर्ट के रिजल्ट में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

chidava e1528031000283 12वीं में आर्ट के रिजल्ट में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

राजस्थान के चिड़ावा माशिबो की 12वीं कला परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् रामसिंह नेहरा ने की। सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगपालसिंह यादव, पूर्व पार्षद अभयसिंह बडेसरा, गुलजार खान, प्रदीप-ममता नेहरा अतिथि थे। संचालन विमलेश जांगिड़ ने किया।काजल, अंबिका व छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। राजकुमार, मुकेश जांगिड़, हवासिंह यादव, सुरेश यादव, प्रकाश स्वामी, नरेश जैदिया मौजूद थे।

 

chidava 1 12वीं में आर्ट के रिजल्ट में अव्वल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

चिड़वा का लोहिया स्कूल शिक्षण संस्थान

राजस्थान के चिड़वा के लोहिया स्कूल शिक्षण संस्थान में उत्सव मनाया गया। संस्था निदेशक श्रीराम थालौर के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में चेयरपर्सन नितिका चौधरी, सचिव संजय थालौर, कॉर्डिनेटर मोहम्मद अब्बास, प्रधानाचार्य गोपीचंद जांगिड़, एचओडी ओमप्रकाश जनेवा व वरिष्ठ शिक्षिका मुकेश यादव अतिथि थे।

 

93% अंक लाने वाली रितु जोगाई, अन्नू कुमारी, अंजली ओला, दीपिका बारेठ, सचिन जाखड़ व रितु कुमारी को मिठाई खिलाई और उत्साह बढ़ाया। डिफेंस पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल में अच्छे अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्था चेयरमैन जीएल कालेर ने खुशी जांगिड़, अनुप्रिया व अन्य विद्यार्थियों का माला पहनाकर सम्मान किया। संस्था निदेशक निर्मल कालेर ने बताया कि 12वीं कला में विद्यालय का परिणाम 97.44% रहा। इस दौरान प्रधानाचार्य अनिल पूनिया, मनीराम झाझड़िया, शीशराम जाखल, रामसिंह, पूनम, राकेश रेपस्वाल, जितेंद्र जाखड़, महेश थोरी, रणधीर सिंह, दिनेश कुमार, वसीम, जगदीश आदि मौजूद थे।

MP Board Result 2018: क्या रहा इस बार का रिजल्ट-जाने यहां

संस्कार पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय

खेतड़ी नगर बड़ाऊ की संस्कार पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कला परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे संस्था निदेशक फतेह सिंह शेखावत ने बताया कि रामनगर बड़ाऊ की अल्का ने 88.80, सबरीन ने 84 व छात्रा कोमल शर्मा ने 82.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सुशीला सैनी, सुनीता, ऋषिका धानिया, ममता व प्रदीप कुमार को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सूर्य प्रकाश, सुभाष शर्मा, दलीप कुमार, श्यामलाल, नबील खान, पूरणसिंह, दुलार सिंह, नंदू सिंह, बंशीधर, अमर सिंह, शंकर लाल मौजूद थे।

राजस्थान बोर्ड रिजल्ट: साइंस और कॉमर्स की परिक्षा का परिणाम घोषित

टैगोर पब्लिक सीनियर स्कूल

झुंझुनू गुढ़ागौड़जी स्थित टैगोर पब्लिक सीनियर स्कूल में 12वीं कला परिणाम में अव्वल विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साक्षी कंवर 93.20% प्राप्त कर जिले में प्रथम रही। चंचल शर्मा ने 90, आरती सैनी ने 89.80, आकांक्षा खेदड़ ने 89 व अंशिका खेदड़ ने 87.60% अंक प्राप्त किए। संस्था निदेशक वीरपाल सिंह शेखावत, राम सिंह शेखावत, विष्णु सिंह राठौड़, रवींद्र शर्मा, सुरेंद्र गुर्जर मौजूद थे।

 

Related posts

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि, शहरी पथ विक्रेताओं के जीवन में ला रही है उजाला

Mamta Gautam

UP News: फिरोजाबाद के काठ बाजार में लगी भीषण आग, 24 दुकानें हुई राख

Rahul

बूढ़ों को ठगने के आरोप में मेरठ से युवक गिरफ्तार

Trinath Mishra