featured बिज़नेस

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेसेंक्स 888.89 अंकों से फिसला, निफ्टी में भी गिरावट

share market down शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेसेंक्स 888.89 अंकों से फिसला, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार में कल के अवकाश के बाद आज बाजार निचले स्तरों पर ही कारोबार करता देखा जा रहा है। गुरुवार को एक बार फिर शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 888.89 अंक की फिसलकर 56,969.26 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के सूचकांक निफ्टी ने 255.70 की गिरावट के साथ 17,022.25 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। पिछले सोमवार से लेकर अभी तक करीब 4000 अंक गिरावट देखी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें :-

27 जनवरी 2022 का राशिफल: आज के दिन क्या होगा खास, क्या कहती हैं ग्रहों की चाल, जानें आज का राशिफल

गौरतलब है कि पांच दिनों से जारी भारी गिरावट के बाद आखिरकार मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुलने के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 367 अंक की तेजी लेकर 57,858 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी उछलकर एक बार फिर 17,200 के पार पहुंच गया था। यह सूचकांक में 129 अंकों की तेजी आई और यह 17,278 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related posts

निर्भया के दोषी पवन के बाद अब मुकेश के भाई ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की दया याचिका

Rani Naqvi

1 जून से होने वाले हैं ये बदलाव, पड़ेगा सीधा आपकी जेब पर असर

Rahul

दो ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को सरकारी सुविधाएं देना बंद करे सरकार: महामंडलेक्ष्वर

Breaking News