Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

केंद्र से सहयोग करने को तैरूार हैं केजरीवाल, शर्त यह है कि अपराधों पर लगाम लगनी चाहिए

arvind kejariwal cm delhi केंद्र से सहयोग करने को तैरूार हैं केजरीवाल, शर्त यह है कि अपराधों पर लगाम लगनी चाहिए

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मिलकर काम करने को तैरूार होने की बात कही है लेकिन उनका मानना है कि अपराधों पर नकेल कसी जाए। उन्होंने कहा है कि एक दूसरे को दोष देना उचित नहीं है ऐसे में सहयोगनात्मक रवैया अपनाने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री ने एक आवासीय परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने के काम के उद्घाटन के लिए आयोजित एक समारोह के इतर कहा, ”किसने कहा कि हमारा रुख नरम हो गया है? हमने कई बार कहा है कि केंद्र सरकार को दिल्ली में कानून-व्यवस्था की खराब होती स्थिति के मद्देनजर कड़े कदम उठाने चाहिए। केजरीवाल ने कहा, ”हमारी सरकार उनके साथ सहयोग कर रही है। हम वह कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं। एक दूसरे को दोष देना या एक दूसरे की आलोचना करना समाधान नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के तहत आती है।

केजरीवाल ने कहा कि खासकर महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उनकी सरकार शहर में करीब तीन लाख सीसीटीवी कैमरा लगा रही है जिससे अपराधियों को पकड़ने और अपराध दर को कम करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था के संबंध में केंद्र को हर प्रकार की मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है लेकिन केंद्र को अपने तहत आने वाले मामलों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

Related posts

TokyoOlympics2020: पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी, मेडल की ओर बढ़ाया एक और कदम

pratiyush chaubey

लखनऊः देश के इन हिस्सों में आया भूकंप, जानिए NCS की ये चेतावनी

Shailendra Singh

छत्तीसगढ़ः डॉ.रमन सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को विनम्र श्रद्धा सुमन अर्पित किए

mahesh yadav