featured यूपी राज्य

त्योहारों से पहले नकली फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड को लेकर STF आगरा की टीम ने किया भंडाफोड़

24 09 2021 can with raper 22050065 त्योहारों से पहले नकली फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड को लेकर STF आगरा की टीम ने किया भंडाफोड़

 

देश में अब त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। मिलावट का खेल अब खाद्य पदार्थो में आम बात हो चुकी हैं । खाद्य व्यापारी ज्यादा मुनाफे के लालच में लोगो की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने से बाज नही आते उनको तो बस अपने मुनाफे से मतलब होता है । लोगो की जिंगदी से उन्हें कोई लेना देना नही । यू तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा ऐसे मिलावट खोरो पर समय समय पर कार्यवाही की जाती है पर कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की नाक के नीचे ये मिलावटी खेल फल फूल रहा है ।

24 09 2021 23 duplicate rifain 22049105 त्योहारों से पहले नकली फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड को लेकर STF आगरा की टीम ने किया भंडाफोड़

दरसअल पूरा मामला अलीगढ़ के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत का है जहाँ जामा जी का पेच ओर मोरनी वाले पेच में नकली फॉर्च्यून ब्रांड रिफाइंड की पेकिंग ओर नलकी घी बनाने का काम करने वाली कंपनियों पर आगरा STF ओर फॉर्च्यून रिफाइंड की निर्माता कंपनी अडानी बिल्डर के अधिकृत प्रतिनिधि एव पुलिस बल के संयुक्त दल सहित दोनों पेचों पर एक साथ कार्यवाही की जिसमे गौरव ट्रेडर्स ,भगवती इंटरप्राइजेज, तिरुपति बाला जी ट्रेडिंग कंपनी,जगन्नाथ जी ट्रेडिंग कंपनी,पर एक साथ छापा मार कर संयुक्त कार्यवाही की अडानी कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमको गुप्त सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में फॉर्च्यून ब्रांड की नकली पेकिंग की जा रही है। जो कि धड़ल्ले से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है और बाज़ारो में नकली पेकिंग को असली के भाव बेचा जा रहा है।

768 512 13156155 808 13156155 1632460400493 त्योहारों से पहले नकली फार्च्यून ब्रांड रिफाइंड को लेकर STF आगरा की टीम ने किया भंडाफोड़

बता दें कि जब इस सूचना की विवेचना की गई तो यह बात साबित हुई । जिसके अंतर्गत अलीगढ़ की खाद्य सुरक्षा अदिकरियो एव पुलिस के सहयोग से अलीगढ़ स्थित इन जगहों पर कार्यवाही की गई है । ये लोग जनता की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते थे । इन कंपनियों पर सील की कार्यवाही की गई है और कंपनियों के मालिकों के खिलाफ भी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

देवभूमि पर 11 नदियों के किनारे 15 लाख पौधे लगाने का कार्य प्रारंभ

Breaking News

मोदी की तर्ज पर अब केजरीवाल का ‘टॉक टू एके’

bharatkhabar

दिल्ली सरकार फिर पहुंची सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे, एलजी और सरकार के बीच जारी है मतभेद!

Ankit Tripathi