featured देश

शुरू हुई केजरीवाल और मिश्रा की ‘ट्वीट वार’

sdhgkljghse शुरू हुई केजरीवाल और मिश्रा की 'ट्वीट वार'

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में आए दिन कुछ ना कुछ होता ही रहता है। अब तो यह सब कुछ आम हो गया है। कभी आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा का दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाना तो कभी केजरीवाल का खुद के बचाव में कोई ऐसी हरकत कर जाना जिससे वह बचने की जगह उल्टा फंस जाते हैं तो कभी पार्टी के अच्छी छवि वाले नेताओं के तेवर देख कर केजरीवाल का हैरान परेशान होना। आए दिन कुछ ना कुछ पार्टी से जुड़ा किस्सा सामने आता ही रहता है। इसी कड़ी में एक और बात सामने आई है। एक बार फिर से बागी कपिल मिश्रा और केजरीवाल आमने सामने आ गए हैं। दरअसल ईद के मौके पर केजरीवाल ने ट्वीट कर ईद की बधाईयां दी। केजरीवाल ने ट्वीट किया की ‘ईद मुबारक’ वही इसका पलटवार करते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा कि ‘आपको ED मुबारक’, यहां पर ईडी का मतलब जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय से है।

sdhgkljghse शुरू हुई केजरीवाल और मिश्रा की 'ट्वीट वार'

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की थी। लेकिन इसमें कोई नई बात नहीं है क्योंकि आए दिन केजरीवाल सरकार के मंत्री सवालों के घेरे में रहते हैं। कभी किसी चीज तो कभी किसी चीज का बवाल आम आदमी पार्टी में आता ही रहता है। कपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार का पहाड़ जैसे ही केजरीवाल पर गिराया है तभी से वह सुर्खियों में निरंतर बने हुए हैं। इस के चलते मिश्रा ने इंडिया अगेंस्ट करप्शन और जनमत संग्रह को हथियार बनाया है। मिश्रा का कहना है कि केजरीवाल पर 15 से ज्यादा मामले भ्रष्टाचार के दर्ज हो चुके हैं। साथ ही मिश्रा का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों मिस कॉल अभियान चलाया था। उनके अनुसार इस अभियान में उनके साथ सवा सौ लाख लोग जुड़े थे। इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल के खिलाफ जनता के मन में रोष आ गया है और अब इस अभियान को सिर्फ सड़क पर लाना बाकी रह गया है।

तो वही दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के से बर्खास्त चल रहे कपिल मिश्रा को नोटिस जारी किया गया है। इन नोटिस में उन्हें अपना बंगला खाली करने को कहा गया है। इस कड़ी में एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अब कपिल मिश्रा कैबिनेट के मंत्री नहीं रहे हैं इसलिए अब वह इत तरह के आवास में रहने का कोई हक नहीं है

Related posts

कोरोना संकट की बीच मदद को आगे आई कांग्रेस, शुरू करेगी हेल्प डेस्क  

Shailendra Singh

छत्तीसगढ़ में हवाई पट्टी की जमीन का सर्वे करने आए ऑफिसर की गाड़ी के आगे लेट गया ग्रामीण

Rani Naqvi

सपा का योगी सरकार पर हमला, बजट को बताया झूठ का पुलिंदा

Pradeep Tiwari