खेल

फुटबॉल-बैडमिंटन के बाद सचिन ने खरीदी कबड्डी लीग की टीम

sachin फुटबॉल-बैडमिंटन के बाद सचिन ने खरीदी कबड्डी लीग की टीम

नई दिल्ली। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने फुटबॉल तथा बैडमिंटन के बाद अब प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में टीम खरीदी है जो टूर्नामेंट में जुलाई से अक्टूबर में होने वाले पांचवें संस्करण में हिस्सा लेगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने कारोबारी एन प्रसाद के साथ मिलकर तमिलनाडु-चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी आईक्वेस्ट एंटरप्राइज लिमिटेड खरीदी है।

sachin फुटबॉल-बैडमिंटन के बाद सचिन ने खरीदी कबड्डी लीग की टीम

कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में चार नई टीमों को जोड़ा गया है, जिसमें बाकी तीन फ्रेंचाइजियों में अदानी विल्मर लिमिटेड ने गुजरात-अहमदाबाद, जीएमआर ग्रुप ने उत्तर प्रदेश-लखनऊ और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने हरियाणा स्थित फ्रेंचाइजी खरीदी है।

दुनिया के महान क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन कबड्डी से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरु ब्लास्टर्स फ्रेंचाइजी के सह मालिक हैं। इसके अलावा वह इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स के भी सह मालिक हैं।

Related posts

IPL में जगह ना मिलने पर क्रिकेटर राहुल शर्मा का छलका दर्द

shipra saxena

टेस्ट क्रिकेट से दूरी बनाने की सोच रहे हैं मोहम्मद आमिर

Rani Naqvi

IPL 2021: मुंबई इंडियंस V/S कोलकाता नाइट राइडर्स, टॉस जीतकर गेंदबाजी कर रही कोलकाता, मुंबई का स्कोर- 6 ओवर 56 रन

Saurabh