दुनिया featured

बलूचिस्तान में नमाज के वक्त हुआ विस्फोट, 10 लोगों की मौत

Blast बलूचिस्तान में नमाज के वक्त हुआ विस्फोट, 10 लोगों की मौत

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में शुक्रवार दोपहर बाद सीनेट के उपाध्यक्ष के काफिला को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में कम से 10 लोगों की मौत हो गई और उपाध्यक्ष हैदेरी समेत 25 अन्य घायल हो गए है।

Blast बलूचिस्तान में नमाज के वक्त हुआ विस्फोट, 10 लोगों की मौत

समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रांतीय राजधानी क्वेटा से करीब 50 किलोमीटर दूर मस्तुंग शहर में विस्फोट किया गया। विस्फोट में वाहन के टुकड़े – टुकड़े हो गए। विस्फोट में मामूली रूप से घायल सीनेट के उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर हैदेरी ने कहा कि यह हमला उनको निशाना बनाकर किया गया। उन्होंने फोन पर आगे कहा, “ मेरा काफिला मस्तुंग की ओर जा रहा था और एक विस्फोट हुआ। इस हमले कई लोग हताहत हुए हैं, क्योंकि काफिले के वाहनों में काफी लोग थे। ”

मस्तुंग के पुलिस अधिकारी गजनफर अली शाह ने कहा कि विस्फोट आत्घाती प्रतीत होता है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि हमले की जिम्मेवारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन क्षेत्र में सक्रिय अलगाववादी आतंकी संगठन, तालिबान और इस्लामबादी आतंकियों पर संदेह किया जा रहा है।

 

Related posts

पाकिस्तान में पड़ रही महंगाई की मार, रोजमर्रा के सामान की कीमत छू रही आसमान

Aman Sharma

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे पर रेप और गर्भपात का आरोप, रद्द हुई शादी

mohini kushwaha

Coronavirus India Update: कोरोना पर ब्रेक, बीतें 24 घंटे में 58,077 नए केस, संक्रमण दर 3.89%

Neetu Rajbhar