खेल

IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

IPL2 IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

 

IPL 2022 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

यह भी पढ़े

एक्टर सलीम गौस का 70 साल की उम्र में हुआ निधन, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ली अंतिम सांस

कुलदीप ने मचाया धमाल

कुलदीप यादव KKR की पारी के 8वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए और अपने पहले ही ओवर उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए। ओवर की दूसरी गेंद पर यादव ने बाबा इंद्रजीत (6) को आउट किया। उनका कैच लांग ऑन पर पॉवेल ने पकड़ा और अगली गेंद पर कुलदीप ने सुनील नरेन (0) को LBW आउट किया। कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने फिर दो विकेट चटकाए। 13.1 ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने श्रेयस अय्यर (42) और चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल (0) को आउट किया। श्रेयस का कैच पंत ने पकड़ा, जबकि रसेल पंत के हाथों स्टंप आउट हुए।

ipl 2022 schedule IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

दोनों टीमों के खिलाड़ी

दिल्ली ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। खलील अहमद और सरफराज खान की जगह मिचेल मार्श और चेतन सकारिया की वापसी हुई। वहीं, KKR ने 3 बदलाव करते हुए शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती और सैम बिलिंग्स की जगह एरोन फिंच, हर्षित राणा और बाबा इंद्रजीत को मौका दिया।

इस तारीख से शुरू होगा IPL 2021 का दूसरा फेज...

DC: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (w/c), मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, रोवमैन पॉवेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन साकरिया।

IPL2 IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

KKR: एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (c), नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत (w), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा।

IPL 1 IPL LIVE : कोलकाता VS दिल्ली का मैच, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस, लिया बॉलिंग का फैसला

 

Related posts

यू-19 एशिया कप में भारत ने श्रीलंका को हराकर जीता खिताब

Anuradha Singh

Asian Games Hangzhou 2023: फाइनल में गोल्ड से चूके दिव्या-सरबजोत, शूटिंग में भारत के हाथ आया सिल्वर

Rahul

एशियाई खेलों के पदक विजेताओं को राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत कई दिग्गजों ने किया ने किया सम्मानित

mohini kushwaha