featured खेल

23 दिसंबर को 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कोच्चि में शुरू होने जा रहा IPL का मिनी ऑक्शन

ipl image uae

 

केरल के कोच्चि में 23 दिसंबर को इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन होगा। इसमें 405 खिलाडियों पर बोली लगेगी। 991 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

यह भी पढ़े

रिश्वत लेते पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर , मुंह में ठूंस लिए रिश्वत के पैसे, वीडियो हुआ वायरल

 

जिसमें से 405 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। पिछली बार मेगा ऑक्शन हुआ था, इसीलिए इस बार मिनी ऑक्शन होगा। 405 में से 132 विदेशी, 273 घरेलू और 4 एसोशिएट देशों के खिलाड़ी होंगे। पिछली बार मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का पर्स था। इस बार उन्हें प्लेयर्स पर खर्च करने के लिए 95 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि, टीमों के पास जितने खिलाड़ी अभी मौजूद हैं उनकी रकम इस पर्स में से कम हो जाएगी।

ipl 2022 schedule 23 दिसंबर को 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कोच्चि में शुरू होने जा रहा IPL का मिनी ऑक्शन

IPL ऑक्शन में इस साल 10 टीमों के बीच 117 स्लॉट मौजूद हैं। यानी 405 खिलाड़ियों में से ज्यादा से ज्यादा 117 खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा। हैदराबाद की टीम के पास सबसे ज्यादा 17 स्लॉट हैं। वहीं, दिल्ली के पास सबसे कम 7 खिलाड़ियों की जगह है।

 

Related posts

विकास के मद्देनजर, पंजाब सरकार ने किया छह सदस्यीय राजस्व विभाग का गठन

Vijay Shrer

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर पीएम मोदी और मु्ख्य के रूप में आसियान देशों के पीएम मौजूद रहे

Rani Naqvi

इमरान को तबाह करते तीन सियासी किरदार, IMRAN खान के बाद शहबाज होंगे नए ‘कप्तान’ !

Rahul