खेल

भारतीय क्रिकेट टीम ने खत्म किया 50 साल का सूखा, इंग्लैंड में किया कमाल

virat kohly captain indian cricket team भारतीय क्रिकेट टीम ने खत्म किया 50 साल का सूखा, इंग्लैंड में किया कमाल

भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 368 रनों का टारगेट था, लेकिन उसकी पूरी टीम 210 रन पर ढेर हो गई।

सीरीज में 2-1 से आगे भारत

भारत अब इस सीरीज में 2-1 से आगे है। ओवल के मैदान पर भारत को यह जीत 50 साल बाद मिली है। मैच के हीरो भले भारत के गेंदबाज रहे, लेकिन दूसरी पारी में शानदार शतक बनाने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

INDvsENG: क्रिकेट फैंस के लिए इंग्लैंड से आई राहत भरी खबर, जानिए क्या है अपडेट

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की यादगार जीत में उमेश यादव ने 3, जबकि जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़े

तालिबान: पंजशीर पर कब्जे का दावा, पूरा अफगान तालिबान के कंट्रोल में

 

इंग्लैंड के मध्यक्रम हुआ पूरी तरह ढेर

एक समय इंग्लैंड मजबूत स्थिति में नजर आ रहा था। ऐसा लग भी रहा था कि शायद टीम मैच ड्रॉ कराने में सफल रहेगी। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। मध्यक्रम में टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। इंग्लैंड ने 52 रनों के भीतर एक के बाद एक अपने 6 विकेट गंवाए। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को वापसी का मौका नहीं दिया और शानदार जीत दर्ज की।

 

Test match 3 भारतीय क्रिकेट टीम ने खत्म किया 50 साल का सूखा, इंग्लैंड में किया कमाल

बुमराह ने पूरे किए 100 विकेट

जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने सिर्फ 24 मैचों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे पहले भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड बतौर तेज गेंदबाज कपिल देव के नाम पर दर्ज था। कपिल के बाद इरफान पठान, मोहम्मद शमी और जवागल श्रीनाथ के नाम आते हैं।

Related posts

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट को आराम, रोहित के हांथो कमान

mahesh yadav

राजस्थान: गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लखेरा को नई जिम्मेदारी, सरकार ने बनाया ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना का ब्रांड एंबेस्डर

Saurabh

Sports News : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला

Rahul