featured खेल

भारत – श्रीलंका क्रिकेट सीरीज का बदला शेड्यूल, इस बार होगा डे-नाइट टेस्ट

bcci, virat kohli, job, Gall test match, sri lanka, india, Mohamed Shami

टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ घर में फरवरी-मार्च में तीन टी20 और दो टेस्ट खेलने हैं। बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव किया है।

यह भी पढ़े

 

देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से अग्रसर यूपी- सीएम योगी

खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

इस बार डे-नाइट टेस्ट भी खेला जाएगा । सीरीज की शुरुआत टी20 सीरीज से होगी। पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा। डे-नाइट टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में होना है। टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

bcci, virat kohli, job, Gall test match, sri lanka, india, Mohamed Shami

सीरीज के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली नया मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने अब तक 99 टेस्ट खेले हैं। ऐसे में वे 100 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड तक पहुंच जाएंगे। पिछले दिनों उन्होंने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

test match भारत - श्रीलंका क्रिकेट सीरीज का बदला शेड्यूल, इस बार होगा डे-नाइट टेस्ट

बोर्ड के सचिव जय शाह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में होगा। दूसरे और तीसरे टी20 के मुकाबले 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे। कोरोना को देखते हुए वेन्यू में कटौती की गई है।

मोहाली और बेंगलुरु में होंगे टेस्ट के मुकाबले

पहला टेस्ट 4 से 8 मार्च तक मोहाली में होगा। वहीं दूसरा डे-नाइट टेस्ट 12 से 16 मार्च तक बेंगलुरु में खेला जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले दिनों कहा था कि टीम घर में होने वाली हर सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट खेलेगी।

india, sri lanka, trouble, against, test, match

मिल सकता है नया टेस्ट कप्तान

श्रीलंका सीरीज के दौरान टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान भी मिलेगा। टी20 और वनडे के बाद रोहित शर्मा टेस्ट टीम के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं। वे पहले ही टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनाए जा चुके थे।

 

test match भारत - श्रीलंका क्रिकेट सीरीज का बदला शेड्यूल, इस बार होगा डे-नाइट टेस्ट
इस दिन होंगे मैच

पहला टी20 – 24 फरवरी (लखनऊ)

दूसरा टी20 – 26 फरवरी (धर्मशाला)

तीसरा टी20 – 27 फरवरी (धर्मशाला)

पहला टेस्ट – 4 से 8 मार्च (मोहाली)

दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) – 12 से 16 मार्च (बेंगलुरु)

Related posts

हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ में कोरोना का कहर, 83 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

pratiyush chaubey

वेस्टर्न रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, जल्द शुरू होंगी 11 स्पेशल ट्रेनें, यहां पढ़े पूरी लिस्ट

Yashodhara Virodai

यूपी में होमगार्ड विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 जिलों के कमांडेंट बदले

Shailendra Singh