featured खेल

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच ड्रॉ, दोनों टीमों ने किया 1-1 गोल

Hockey

एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ।

यह भी पढ़े

 

 

यूजीसी -नेट की घोषणा, 30 मई तक बढ़ी आवेदन की तारीख , करें अप्लाई

 

टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल कार्ति सेल्वम ने किया। पहले क्वार्टर में टीम ने 2 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए, लेकिन तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर का फायदा कार्ति ने उठाया और 9वें मिनट में गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। अब टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला 24 मई को जापान और 26 मई को इंडोनेशिया से खेलेगी।

Malaysian women hockey league

हालांकि इससे पहले 21 दिसंबर 2021 को खेले गए एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4-3 से हराया था। बीरेंद्र लाकड़ा की अगुवाई में टीम इंडिया चैंपियनशिप में जीत से शुरुआत करना चाहती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। टीम ये टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट मानी जा रही है।

दोनों टीमों ने जीते हैं तीन-तीन खिताब

Hockey india

इस टूर्नामेंट के खिताब जीतने के मामले में भारत और पाकिस्तान बराबरी पर हैं। दोनों ने तीन-तीन खिताब जीते हैं। भारत ने 2003, 2007, 2017 के खिताब जीते हैं। जबकि 1982, 1985, 1989*, 1994, 2013 में फाइनल मैच गंवाए हैं। यह भारत-पाकिस्तान के बीच हॉकी का 178वां मुकाबला था।

Related posts

अगवा सरपंच का शव 10 दिन बाद बरामद

Rajesh Vidhyarthi

सावन का तीसरा सोमवार है बहुत खास, बन रहे हैं शुभ संयोग

mohini kushwaha

लखनऊ: मेदांता पहुंचे अखिलेश यादव, जाना आज़म खान का हाल

Shailendra Singh