featured खेल

IND vs SA:  भारत की टीम 223 रन पर ऑलआउट, किंग कोहली ने बनाए 79 रन, रबाडा ने 4 विकेट झटके

DEMO IMAGE 24 IND vs SA:  भारत की टीम 223 रन पर ऑलआउट, किंग कोहली ने बनाए 79 रन, रबाडा ने 4 विकेट झटके

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम 223 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए।

India Vs South Africa 3rd Test Live Score: India Vs South Africa 3rd Test  In Newlands Cricket Ground In Cape Town Sa, News Updates In Hindi - Ind Vs  Sa 3rd Test

IND vs SA:  भारत की टीम 223 रन पर ऑलआउट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय टीम 223 रन पर ऑलआउट हो गई है। टीम की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। उनके अलावा मार्को जानसेन ने 3 सफलता हासिल की। दुने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।

चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली

वहीं भारतीय टीम से चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन की पारी खेली। केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) कुछ खास नहीं कर सके। पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की। पुजारा 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे फिर फेल रहे और 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कोहली ने ऋषभ पंत के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 गेंदों पर 51 रन की साझेदारी निभाई। पंत 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा कोहली ने शार्दुल ठाकुर के साथ 30 गेंदों पर 30 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने 12 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया को 211 के स्कोर पर सबसे बड़ा झटका लगा

टीम इंडिया को 211 के स्कोर पर सबसे बड़ा झटका लगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली 79 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 201 गेंदों का सामना किया। वे फिर शतक से चूक गए। कोहली को रबाडा ने शिकार बनाया। वहीं, रविचंद्रन अश्विन (2), जसप्रीत बुमराह (0) और मोहम्मद शमी (7) कुछ खास नहीं कर सके। उमेश यादव 4 रन बनाकर नाबाद रहे।

Related posts

…तो अब बदल जाएंगे बंबई और मद्रास हाईकोर्ट के नाम

bharatkhabar

पाकिस्तान VS ऑस्ट्रेलिया:  पहले बल्लेबाजी कर रही पाक का स्कोर 92/1, बाबर ने बनाया रिकॉर्ड

Saurabh

Badrinath Dham: तप्तकुंड का पानी सूखा, श्रद्धालु हैरान

Aditya Gupta