featured खेल

IND VS NZ:  भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का विशाल लक्ष्य, 276 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी

30368b97 a0c1 4a53 a02d 9b84dd84c9e5 IND VS NZ:  भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का विशाल लक्ष्य, 276 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। इसी के साथ भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है।

India Vs New Zealand 2nd Test Day 3 Live Cricket Score Updates Ind Vs NZ  Mumbai Test - IND Vs NZ 2nd Test Day 3: न्यूजीलैंड का गिरा पांचवां विकेट,  ब्लंडल लौटे पवेलियन

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 540 रनों का विशाल लक्ष्य

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। इसी के साथ भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 540 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया है। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 325 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने एजाज पटेल के रिकॉर्ड परफेक्ट-10 (मैच में 14 विकेट) के बावजूद पहली पारी में 325 रन बनाए थे। उसके लिए मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ा था। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की पहली पारी महज 62 रनों पर सिमट गई थी।

मयंक अग्रवाल ने बनाए 62 रन

मैच के तीसरे दिन बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल ने 62 रन बनाए। वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 84 गेंदों में 36 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रनों की पारी खेली। अक्षर पटेल ने 26 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 41 रन बनाए।

फिर चला न्यूजीलैंड के ऐजाज पटेल का जादू

भारत की दूसरी पारी के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से एक बार फिर ऐजाज पटेल सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर ऐजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिये।

दूसरे दिन के खेल तक भारत ने बनाए थे 69 रन

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 69 रन बना लिये थे। पहली पारी में शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल 38 और चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम इंडिया के पास दूसरे दिन तक 332 रन की विशाल बढ़त हो गई थी। भारत की तरफ से 70 ओवर में 25 चौके और 11 छक्के लगे।

Related posts

रोहित शर्मा ने आज के दिन ही बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे नही छू पाया कोई भी बल्लेबाज

mahesh yadav

ह्यूमन चेन संस्था द्वारा आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

Aditya Mishra

Under-19 Asia Cup: भारत 8वीं बार बना चैंपियन, 9 विकेट से श्रीलंका को दी मात

Saurabh