featured खेल

भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

image 1675002260 भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

 

भारत ने पहले अंडर-19 विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

यह भी पढ़े

विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का हुआ समापन

 

टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑल आउट किया। फिर 14 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल कर लिया। सौम्या तिवारी ने विनिंग शॉट लगाया।

catch 1674997384 भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन

टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन और रिषिता बसु शून्य पर नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट लिया

england 1674999563 भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन image 1675002260 भारत ने जीता विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप, रचा इतिहास, अंडर-19 टी20 वर्ल्‍ड कप की बनीं पहली चैंपियन
भारत ने फाइनल में इंग्‍लैंड महिला को 36 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से मात दी। इंग्‍लैंड ने पोचेफ्स्‍ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम 17.1 ओवर में 68 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में भारत ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गोंगडी त्रिषा, रिषिता बसु, टिटास साधू, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और सोनम यादव।

इंग्लैंड : ग्रेस स्रीवंस (कप्तान), लीबर्टी हीप, निआम हॉलैंड, सेरेन स्मैल (विकेटकीपर), रायना मैकडोनाल्ड-गे, केरिस पावले, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मैल, जोसी ग्रोव्स, एली एंडरसन और हनाह बेकर।

Related posts

दिल्लीःभारतीय वायुसेना दिवस पर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने किया प्रदर्शन

mahesh yadav

टीकाकरण के पुख्मा इंतजाम, सीएत रावत बोले- बेहतर तालमेल से मिलेंगे अच्छे परिणाम

Aman Sharma

केरल: सबरीमाला मंदिर के विवाद पर बातचीत के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू

mahesh yadav