featured खेल

टीम इंडिया कैसे जीतेगी टेस्ट सीरीज, 29 साल से केपटाउन में नहीं मिली है जीत

pjimage 5 टीम इंडिया कैसे जीतेगी टेस्ट सीरीज, 29 साल से केपटाउन में नहीं मिली है जीत

11  जनवरी को भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। जोहान्सबर्ग टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया केपटाउन में जीत के लिए दम भरेगी।

Will Virat Kohli play in Cape Town Cheteshwar Pujara on his Fitness Ind vs  SA Test Series - Latest Cricket News - IND vs SA: क्या केपटाउन टेस्ट  खेलेंगे विराट कोहली? चेतेश्वर

टीम इंडिया कैसे जीतेगी टेस्ट सीरीज

11  जनवरी को भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला होना है। जोहान्सबर्ग टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया केपटाउन में जीत के लिए दम भरेगी। लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया इस मैच में झंडा गाड़ पाएगी। ये सवाल इसलिए क्योंकि केपटाउन मैदान में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब है। टीम इंडिया ने 29 साल से यहां जीत हासिल नहीं की है।

11 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। निर्णायक मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा। केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया ने पिछले 29 सालों में एक भी टेस्ट नहीं जीता है। भारत ने यहां 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 3 में टीम को हार मिली है और दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

29 सालों के बाद अपनी जीत का खाता खोलेगी टीम ?

भारतीय टीम अगर इस बार केपटाउन टेस्ट जीतने में सफल रही तो न सिर्फ इस मैदान पर 29 सालों के बाद अपनी जीत का खाता खोलेगी, बल्कि साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी। सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट भारत ने 113 रन से जीता, फिर जोहान्सबर्ग टेस्ट अफ्रीका ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया और टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

Related posts

6 सितंबर तक लगा लॉकडाउन, मौतों से मचा हाहाकार..

Rozy Ali

रिश्ते हुए शर्मसारः नशेड़ी पोते ने पैसों के चलते दादी को उतारा मौत के घाट

Shailendra Singh

जानिए: सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में क्या-क्या बोला

Rani Naqvi