featured खेल

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

neeraj chopra डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, बनाया नेशनल रिकॉर्ड

स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है। यह उनका ओलिंपिक गेम्स-2020 के बाद दूसरा बड़ा मेडल है। उन्होंने 89.94 मीटर भाला फेंका कर एक बार फिर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।

यह भी पढ़े

 

एनटीए ने जारी किया जिपमैट 2022 का एडमिट कार्ड, इस दिन होगा एग्जाम

स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। नीरज अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। भारतीय स्टार ने अपने पांच थ्रो अटैप्ट्स में 89.94 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की। 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।

 

 

डायमंड लीग मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज

24 वर्षीय नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। नीरज ओलिंपिक गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे। वें 7 डायमंड लीग खेल चुके हैं, जिनमें तीन 2017 में और चार 2018 में खेली थीं, लेकिन किसी में मेडल नहीं जीत पाए और 2 बार चौथे स्थान पर रहे थे।

 

Related posts

उत्तराखंड के इन शहरों में 7 अक्टूबर को , ज्योतिरादित्य सिंधिया देगें हेली सेवाओं को हरी झंडी

Kalpana Chauhan

कांग्रेसी नेताओं से तेजस्वी ने पूंछा, क्या गांरटी कि नीतीश चाचा दोबारा बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

Ankit Tripathi

यूपी तक पहुंची राजस्थान जाट आंदोलन की आग, जाटों ने बसों में की तोड़फोड़

Pradeep sharma