featured खेल

द.अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट की भी छोड़ी कप्तानी, कहा- टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता  

virat kohli 1640976247 द.अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट की भी छोड़ी कप्तानी, कहा- टीम के साथ बेईमानी नहीं कर सकता  

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का भी एलान कर दिया है। विरोट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।

salman butt on virat kohli: Virat Kohli Could End His Century Drought In  The WTC Final; Salman Butt on Virat Kohli; विराट कोहली कब खत्म करेंगे शतक  का सूखा? पाकिस्तानी पूर्व कप्तान

द.अफ्रीका से सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट की भी छोड़ी कप्तानी

दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे और टी-20 के बाद अब टेस्ट की कप्तानी छोड़ने का भी एलान कर दिया है। विरोट कोहली ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा मेरे लिए ‘मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है।’

Virat kohli registered shameful record to his name after getting out on  Duck in 1st test by James Anderson He scored most duck as Indian test  captain - Latest Cricket News -

‘टीम को सही दिशा में ले जाने की कोशिश की’

साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज हारने के दूसरे दिन ही विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। ट्वीट कर विराट कोहली ने लिखा कि ‘मैंने सात साल की मेहनत, और संघर्ष से टीम को सही दिशा में जाने की कोशिश कीं। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। और मैंने अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को कभी न कभी रुकना होता है। और मेरे लिए भारत की टेस्ट कप्तानी को छोड़ने का यही वक्त है। इस सफर में कई उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कमी नहीं आई।’

विराट कोहली ने बीसीसीआई का शुक्रिया

वहीं बीसीसीआई का शुक्रिया करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि ‘मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उसने मुझे इतने लंबे समय तक टीम की कप्तानी करने का मौका दिया। इससे ज्यादा मैं टीम के उन साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे उस विजन, जो पहले दिन से मैं इस टीम के साथ लेकर चला था, में ढले और किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानी।’

बड़ी खबर- विराट कोहली ने छोड़ी कप्तानी!... ट्विटर पर दी जानकारी

बीसीसीआई ने ट्वीट कर विराट को दी बधाई

वहीं विराट कोहली के ट्वीट के बाद बोर्ड ने ट्वीट किया है, ‘BCCI टीम इंडिया के क्पतान विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी जिसमे से 40 टीम इंडिया ने जीते।’

bcci denied complained about kohli: किसी भी खिलाड़ी ने नहीं की विराट कोहली  की शिकायत, न जुबानी, न लिखित: अरुण कुमार धूमल - bcci treasurer arun kumar  dhumal denied any player complaining

टी-20 और वनडे की भी छोड़ चुके हैं कप्तानी

बता दें कि विराट कोहली ने उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी, जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था। उन्होंने फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन टि्वटर पर इस बात की घोषणा की है।

Related posts

आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के बाद अब कर्नाटक सरकार ने घटाया वैट

rituraj

पश्चिम बंगाल : भवानीपुर में पहले 2 घंटों में मात्र 7.5 प्रतिशत मतदान

Neetu Rajbhar

उत्तर प्रदेश में जंगलराज: अलीगढ़ के बाद हमीरपुर में बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या

bharatkhabar