featured खेल राज्य

94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने जीता वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड, 24.74 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर दौड़

bhagwani devi gold medelist 1657546375 94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने जीता वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड, 24.74 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर दौड़

94 साल की भगवानी देवी ने वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत लिया है । चैंपियनशिप में भगवानी देवी ने गोल्ड के अलावा दो ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं।

यह भी पढ़े

 

श्रीलंका को मिलेगा नया राष्‍ट्रपति, 20 जुलाई को लिया जायेगा फैसला, गोटाबाया को देना होगा इस्‍तीफा

फिनलैंड के टाम्परे में आयोजित चैंपियनशिप में हरियाणा की भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट इवेंट में महज 24.74 सेकेंड का समय लेकर गोल्ड मेडल जीता। यही नहीं, वे शॉटपुट में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं।

bhagwani devi 1657546387 94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने जीता वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड, 24.74 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर दौड़

आपको बता दें कि वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1975 में की गई थी। इस चैंपियनशिप में 35 साल से ऊपर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। शुरुआत में केवल 5 ऐज ग्रुप को शामिल किया गया था, लेकिन अब 12 एज ग्रुप में स्पोर्ट्स इवेंट्स आयोजित कराए जाते हैं।

bhagwani devi gold medelist 1657546375 94 साल की उम्र में भगवानी देवी ने जीता वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड, 24.74 सेकेंड में पूरी की 100 मीटर दौड़

पहला ऐज ग्रुप 35 से ऊपर आयु वर्ग का है। दूसरा 40 साल से ऊपर, तीसरा 45 से ऊपर, चौथा 50 साल से ऊपर, पांचवां 55 साल से ऊपर, छठवां 60 साल से ऊपर, सातवां 65 से ऊपर, आठवां 70 साल से ऊपर, नौवां 75 साल से ऊपर, दसवां 80 साल से ऊपर, ग्यारहवां 85 साल से ऊपर और बारहवां 90 साल से ऊपर का है।

Related posts

हमले के बाद फेसबुक लाइव पर फूट-फूट कर रोये खेसारी लाल यादव,कहा भीड़ के पीछे मेरी हत्या की कोशिश

mahesh yadav

कुशीनगर: शादी की खुशियां मातम में बदली, कुएं में गिरने से 13 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया दुख

Neetu Rajbhar

कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर को होने वाले ‘भारत बंद’ को लेकर बाजारों में समर्थन की अपील

Rani Naqvi