करियर

CISCE 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, प्रोसेस हुई पूरी !

maharashtra result CISCE 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, प्रोसेस हुई पूरी !

 

CISCE द्वारा इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन का रिजल्ट 16 जुलाई, 2022 तक घोषित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े

 

श्रीलंका को मिलेगा नया राष्‍ट्रपति, 20 जुलाई को लिया जायेगा फैसला, गोटाबाया को देना होगा इस्‍तीफा

 

ICSE (कक्षा 10) रिजल्ट 2022 की जांच सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर की जा सकती है। रिपोर्टों के अनुसार, परिषद ने आईसीएसई कक्षा 10 वीं रिजल्ट 2022 के लिए इवैल्यूएशन प्रोसेस पूरी कर ली है।

1049598 results 2 CISCE 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, प्रोसेस हुई पूरी !

हालांकि सीआईएससीई ने अभी तक 10वीं रिजल्ट 2022 के लिए तारीख और समय जारी नहीं किया है। परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को हर विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

students 31622781515906 CISCE 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, प्रोसेस हुई पूरी !

इस साल, CISCE ने दो सेमेस्टर में ICSE और ISC परीक्षा आयोजित की है। दोनों सेमेस्टर के लिए परिषद द्वारा कोर्स को 50:50 में बांटा गया था। सीआईएससीई रिजल्ट स्कूलों द्वारा प्रिंसिपल की लॉग इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके देखा जा सकेगा। छात्र अपने संबंधित स्कूलों से आईसीएसई स्कोरकार्ड 2022 प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट आने के बाद सीआईएससीई कक्षा 10 वीं रिजल्ट 2022 इन दो वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे।

 

सीआईएससीई कक्षा 10 वीं रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक

results students happy study CISCE 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, प्रोसेस हुई पूरी !

 

ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर क्लिक करें। आईसीएसई रिजल्ट 2022’ लिंक पर क्लिक करें। लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।  सीआईएससीई क्लास 10 वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Related posts

Sainik School Admission 2022: सैनिक स्कूल में दाखिला लेने की जानें आखिरी तारीख जल्दी करें आवेदन

Kalpana Chauhan

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए फिलहाल अनिवार्य नहीं होगी पीएचडी

Neetu Rajbhar

सरकारी नौकरी : प्रसार भारती में करें अप्लाई, जॉब लगने पर मिलेगी 55 हजार तक सैलरी

Rahul