featured देश राज्य

राम रहीम केस: पंचकूला में लाखों की तादात में लगा समर्थकों का हुजूम, स्कूल-कॉलेज बंद

dera chief, gurmit ram rahim, sexual harassment case, panchkula, cbi court, dera sacha souda, police, crime, punjab police, hareyana police, school, collage, drone camera

शुक्रवार 25 अगस्त को यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला कोर्ट में फैसला सुनाया जाएगा। राम रहीम के समर्थकों द्वारा हंगामा खड़ा किए जाने पर यह मामला अब बेहद ही संवेदनशील होता जा रहा है। कोर्ट में राम रहीम की पेशी से पहले ही राम रहीम के समर्थकों का तांता पंचकूला में लगना शुरू हो गया है। राम रहीम के समर्थकों का कहना है कि अगर कोर्ट ने उनके खिलाफ कोई भी फैसला सुनाया तो वह भारी तबाही मचा देंगे।

dera chief, gurmit ram rahim, sexual harassment case, panchkula, cbi court, dera sacha souda, police, crime, punjab police, hareyana police, school, collage, drone camera
gurmit ram rahim

कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने से पहले ही उसके समर्थक फुटपाथ पर बैठ गए हैं। मामला ज्यादा पेचीदा होने के कारण पंचकूला, चंडीगढ़ और पंजाब में 25 अगस्त तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। फैसला आने से पहले ही हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 64 हजार जवावनों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर बनाए हुए है। लेकिन सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा कड़ी करने के लिए 97 हजार जवानों को हरियाणा भेजा है। हरियाणा के कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

जानकारी है कि लाखों की तादात में लोगों का हुजूम पंचकूला में डेरा जमाए हुए हैं तथा और भी कई लाख लोग पंचकूला में आ रहे हैं। हर घड़ी लोगों का तांता बढ़ता ही जा रहा है। वही दूसरी तरफ डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसान सीएम मनोहर लाल खट्टर के बयान पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि सीएम की तरफ से कहा गया है कि गुरू राम रहीम पंचकूला अदालत में पेश होंगे। उन्होंने कहा है कि सीएम को किसी भी तरह के विवादित बयानबाजी करने से बचना चाहिए जिससे किसी भी तरह की असमंजस की स्थिति पैदा हो जाए।

रोड पर लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने फैसला लिया है कि हेलीकॉप्टर के जरिए राम रहीम को सिरसा से पंचकूला सेक्टर 5 परेड ग्राउंड तक लाया जाएगा। पंचकूला में फैसला आने से पहले ही हजारों की संख्या में राम रहीम के समर्थकों ने डेरा जमा लिया है। वही परेड ग्राउंड से लेकर राम रहीम को भारी पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन ने इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली है।

इंटेलिजेंस रिपोर्ट की माने तो अगर राम रहीम के खिलाफ कोर्ट की तरफ से फैसला आता है तो उसके समर्थन उपद्रव फैला सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार बात की जाए तो इसके लिए बाबा राम रहीम के समर्थकों ने हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया है। समर्थक ने पेट्रोल तथा हथियार को जमा करना शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है कि अगर बाबा राम रहीम के खिलाफ फैसला आता है तो वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पंचकूला कोर्ट की तरफ से बाबा राम रहीन के खिलाफ फैसला आता है तो उसके समर्थक कोर्ट के आसपास के इलाकों और सरकारी संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं

Related posts

राहुल – यूपी में 15 लोगों की नहीं बल्कि हर जाति की सरकार होगी

shipra saxena

युवाओं को जल्द मिलेगा सरकारी नौकरी का तोहफा, सीएम योगी ने विभागों के खाली पदों का मांगा ब्यौरा

Neetu Rajbhar

27 मार्च को बहराइच दौरे पर जाएंगे सीएम योगी, जानिए पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh