featured यूपी

दक्षिण भारत की सैर कराएगी स्पेशल ट्रेन, तेजस से कर सकेंगे दिल्ली से बनारस का सफर

भारत दर्शन दक्षिण भारत की सैर कराएगी स्पेशल ट्रेन, तेजस से कर सकेंगे दिल्ली से बनारस का सफर

रेलवे यात्रियों को दक्षिण भारत की सैर कराने की तैयारी कर रहा है। 10 दिन और नौ रात के पैकेज के लिए लोगों को 9450 रुपये खर्च करने होंगे। एक अच्छी खबर यह है कि अब दिल्ली और वाराणसी के बीच तेजस ट्रेन चलेगी।

वाराणसी। कोरोना काल में बाहर घूमने के लिए तरस रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। बीमारी का प्रकोप कम होते ही रेलवे ने तमाम ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। रेलवे भारत दर्शन के लिए 22 फरवरी से विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन यात्रियों को कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन और मदुरई की यात्रा कराएगी। रेलवे ने इसका 10 दिन और नौ रात का पैकेज 9450 रुपये रखा है। इस टूर की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी। एक अच्छी खबर यह है कि अब यात्री दिल्ली से वाराणसी तक का सफर तेजस से कर सकेंगे। इस रूट पर बहुत जल्द यह ट्रेन चलाने की तैयारी है।
तेजस ट्रेन
कोरोना काल में रेलवे ने ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। कई ट्रेनों को अब तक शुरू नहीं किया जा सका है। बीमारी का प्रकोप कम होने के साथ ही रेलवे पुरानी ट्रेनों को शुरू करने के साथ ही नई ट्रेनें चलाने की तैयारी में जुट गया है। रेलवे भारत दर्शन के लिए भी ट्रेन चलाने जा रहा है। अगर आप भारत दर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपने टिकट बुक करा लें।

तेजस ट्रेन से कर सकेंगे दिल्ली-वाराणसी का सफर
रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब दिल्ली से बनारस का सफर करने वाले लोग भी तेजस में यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इस ट्रेन में यात्रियों को तमाम बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी। इससे उनका सफर सहज और आरामदायक हो सकेगा।

16 फरवरी से शुरू हो सकती है नई ट्रेन
इस ट्रेन में एसी द्वितीय श्रेणी वाले दो कोच जुड़े होंगे। हर कोच में 54 सीटें होंगी और कुल 112 सीटों की बुकिंग होगी। एसी तृतीय श्रेणी वाले 13 कोच होंगे, जिसमें 1014 यात्रियों के शयनयान की क्षमता होगी। आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी से लखनऊ-नई दिल्ली तेजस ट्रेन की शुरूआत होगी तो उसके ठीक दो दिन बाद यानि की 16 फरवरी से तेजस ट्रेन की रैक वंदे भारत के इंजन में जोड़कर चलाई जाएगी। सप्ताह के सोमवार व बृहस्पतिवार को छोड़ बाकि सभी दिन यह ट्रेन चलेगी।

Related posts

ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके: कोविंद

bharatkhabar

UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास, NAAC मूल्यांकन में हासिल किया A++ ग्रेड

Rahul

जाट-दलित समुदाय के बीच एकबार फिर तनातनी का माहौल, 9 लोग घायल

Rahul srivastava