featured यूपी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डाक विभाग के विशेष पहल, गांव गांव तक योग का प्रचार

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर डाक विभाग के विशेष पहल, गांव गांव तक योग का प्रचार

लखनऊ: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश और विश्व के अन्य देशों में मनाया जाएगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है। डाक विभाग भी इस अभियान को विशाल जनसमूह तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है।

मुहर पर योग का प्रचार

21 जून को डाक विभाग द्वारा जारी किए गए सभी सामानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुहर लगाने की पहल कर रहा है। इस पर अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का इस्तेमाल किया जाएगा। मुहर पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ-साथ डाक विभाग का नाम और शहर का पिन कोड भी लिखा रहेगा।

गांव गांव तक चलेगा योग का संदेश

दरअसल डाक विभाग भारत के गांव गांव से जुड़ा हुआ है, इसका नेटवर्क बहुत ही सघन है। इसी का फायदा उठाते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। डाकिया जब सामान लेकर घर तक जाएगा तो इस दौरान व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामना भी देगा। इस पहल पर डाक विभाग के सभी कर्मचारी भी सहमति जताते हुए नजर आ रहे हैं।

योग हमारे मन मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने का सबसे बेहतर जरिया है। 21 जून को योग दिवस के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग क्रिया से जुड़ने की अपील की जाएगी। इस बार महामारी के चलते भीड़ भाड़ नहीं होगी, लेकिन लोग घर से ही योग करेंगे और खुद को स्वस्थ रखेंगे।

Related posts

भारत पहुंचे ब्रुनेई के सुल्तान, खुद उड़ाकर लाए प्लेन

Breaking News

दून मेडिकल कलेज में महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दिया, उपचार के दौरान नवजात की मौत

mahesh yadav

आंध्र प्रदेश: झूला टूटने से 10 साल की बच्ची की मौके पर मौत, 6 लोग घायल, देखें वीडियो

rituraj