featured दुनिया

अमेरिका ने पहली बार अंतरिक्ष में इंसानों के साथ भेजा डायनासोर? जानिए अंतरिक्ष में क्या करेगा डायनासोर?

diansor 1 अमेरिका ने पहली बार अंतरिक्ष में इंसानों के साथ भेजा डायनासोर? जानिए अंतरिक्ष में क्या करेगा डायनासोर?

खराब मौसम के चलते अमेरिका स्पेस एक्स का स्पेसक्राफ्ट द क्रू ड्रैगन नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर मिशन पर रवाना हो गया है। अमेरिका ने 9 साल में पहली बार अपनी धरती से अंतरिक्ष में 2 लोगों को भेजा है। स्पेसएक्स ने इस बार अंतरिक्ष यात्रियों के साथ एक स्पेशल गेस्ट को भी क्रू ड्रैगन के कैप्सूल में बैठाया।

roket 1 1 अमेरिका ने पहली बार अंतरिक्ष में इंसानों के साथ भेजा डायनासोर? जानिए अंतरिक्ष में क्या करेगा डायनासोर?
नासा ने पहली बार प्राइवेट कंपनी स्पेसएक्स के अंतरिक्षयान से दो लोगों को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसके गवाह बने। फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर की छत पर खड़े होकर ट्रंप इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने. ट्रंप के साथ में बेटी इवांका और दामाद जेयर्ड भी थे।

स्पेसएक्स के जिस अंतरिक्ष यान में नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों को भेजा गया है उसका नाम द क्रू ड्रैगन है। द क्रू ड्रैगन में यात्री के रूप में नासा के एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली सवार हैं जो 19 घंटे के सफर के बाद अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पहुंचेंगे।इस मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट बॉब बेनकेन और डग हर्ली का चयन साल 2000 में ही हो चुका था। दोनों ही स्पेस शटल के ज़रिए दो-दो बार अंतरिक्ष में जा चुके हैं। जोखिम कम से कम हो इसलिए अमेरिका के सबसे भरोसेमंद रॉकेट फॉल्कन-9 से लॉन्चिंग की गई।

लॉन्चिंग के समय जब लाइव विडियो टेलिकॉस्ट हो रहा था तक कुछ लोगों की नजर इस खूबसूरत मेहमान पर पड़ी।

दरअसल, नासा के अंतरिक्षयात्रियों के साथ एक खिलौना डायनासोर ने भी अंतरिक्ष की उड़ान भरी। इस खिलौने को केवल अंतरिक्षयात्रियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए ही नहीं भेजा गया बल्कि इससे यह भी पता लगा कि कैप्सूल में जीरो ग्रेविटी कब बनी। जैसे ही कैप्सूल में गुरुत्वाकर्षण जीरो हो गया वैसे ही यह डायनासोर निर्वात में इधर-उधर तैरने लगा।

https://www.bharatkhabar.com/delhi-government-seeks-help-of-rs-5000-crore-from-the-center-amid-corona-virus-crisis/
अमेरिकी समय के मुताबिक दोपहर 3 बजकर 22 मिनट पर रॉकेट को लॉन्च किया गया। दोनों अंतरिक्ष यात्री सभी तैयारियों के साथ रॉकेट में सवार हुए। अमेरिका के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि, बहुत जल्द इसमें सफलता मिलेगी।

Related posts

रायबरेली ट्रेन हादसे के बाद रेल यातायात बाधित, कई ट्रेन रद्द

mahesh yadav

लखनऊ: SGPGI के निदेशक हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी भी संक्रमित

Shailendra Singh

दिलीप का पार्थिव शरीर देख धर्मेंद्र हो गए थे बेकाबू, रोते हुए बोली ये बात

pratiyush chaubey