featured

मध्य प्रदेश में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, फ्लेट में मिली पति-पत्नी का लाश

कोरोना 3 मध्य प्रदेश में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, फ्लेट में मिली पति-पत्नी का लाश

मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी मुंबई से आए दो लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है

भोपाल: मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, ये सभी मुंबई से आए दो लोगों के संपर्क में आए थे जिनमें पहले ही कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। उधर पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू आज फिर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। इंदौर के स्नेहलतागंज क्षेत्र के एक फ्लैट में रविवार सुबह पति-पत्नी की लाश मिली। मध्य प्रदेश में अब तक 7914 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, यहां इससे अब तक 336 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 4444 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 3134 है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट व अन्य खबरों के लिए पढ़ि‍ए यहां…

67 दिनों से रेलवे ट्रेक पर रेल यातायात थमने के बाद 1जून से फिर शुरू हो रही रेलगाड़ियों के पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर फिर से साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया गया है। फोटो : राकेश वर्मा

ग्वालियर में दो माह के बाद लॉकडाउन में व्यवसाय के लिए मिली राहत के बाद गांधी रोड पर तरबूज विक्रेता ने ग्राहकों के स्वागत के लिए रेड कारपेट बिछाया। फोटो : राकेश वर्मा

https://www.bharatkhabar.com/destruction-is-devastation-rapidly-growing-on-our-side-gujarat/

इंदौर से रेलमार्ग से बांग्लादेश भेजा गया 15 हजार क्विंटल प्याज

कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के उद्देश्य से प्याज पहली बार ट्रेन से बांग्लादेश भेजा गया। शनिवार को इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर स्थित रेलमाल गोदाम पर प्याज मालगाड़ी में भरा। 42 बोगी में लगभग 15 हजार क्विंटल प्याज भेजा गया। शहर के दो बड़े व्यापारी प्याज की सप्लाई कर रहे हैं। व्यापारी शाकिर खान और शोभराज मीणा ने बताया कि बांग्लादेश से प्याज को लेकर डिमांड आई थी। इसके बाद किसानों से संपर्क कर प्याज बुलवाया है। मंडी से भी कुछ प्याज आया है। पांच दिन में अलग-अलग स्थानों से प्याज इंदौर पहचा है। इस बीच रेलवे भेजने के लिए मालगाड़ी की अनुमति ली।

Related posts

Lucknow: एनसीसी कैडेट ने वेबिनार के माध्यम से दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

Aditya Mishra

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने आखिर क्यों दी Warning? जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

पाक ने हमेशा हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व को कम आंका: IAF प्रमुख

Trinath Mishra