यूपी

अपराधियों और अराजक तत्वों की खैर नहींः यासर शाह

yasr shah अपराधियों और अराजक तत्वों की खैर नहींः यासर शाह

बहराइच। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाई गई पुलिस आपातकालीन प्रबन्धन प्रणाली को जिले में आगाज हो गया। इस योजना की शुरुआत करते हुए प्रदेश के कर एवं निबन्धन मंत्री यासर शाह ने उपस्थित जनों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि यूपी डायल 100 परियोजना अपराध पर लगाम लगाने में मील का पत्थर साबित होगी।

yasr-shah

उन्होंने कहा कि अब अपराधियों व अराजक तत्वों की खैर नही होगी। घटना होने पर 100 नम्बर डायल करते ही पुलिस आपके पास पहुँचेगी  जनपद में यूपी 100 परियोजना के शुभारम्भ अवसर पर यासर शाह ने जहाँ सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वही कार्यकर्ताओं को भी सन्देश दिया । उन्होंने कहा कि अब चुनाव में मात्र 100 दिन ही शेष हैं ऐसे में कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं ये सौ दिन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।

Related posts

उत्तर प्रदेश: 56वीं ऑल इंडिया DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, पीएम मोदी पहुंचे पुलिस मुख्यालय

Rahul

लखनऊ: केशव देव मौर्य ने कहा कोरोना के नाम पर उल्लू बना रही है बीजेपी, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

श्रीगिर्राज सेवा मित्र मण्डल के द्वारा दुग्धधार परिक्रमा कर दिया गिरिराज जी को छप्पन भोग का आमंत्रण -आशीष शर्मा

Rahul