featured यूपी

उत्तर प्रदेश: 56वीं ऑल इंडिया DGP-IGP कॉन्फ्रेंस का दूसरा दिन, पीएम मोदी पहुंचे पुलिस मुख्यालय

पंडित जवाहर लाल नेहरु

उत्तर प्रदेश: लखनऊ में हो रही 56वीं अखिल भारतीय पुलिस महानिदेशक की 3 दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आज दूसरा दिन है। पीएम मोदी कॉन्फ्रेंस में आज और रविवार को मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस मुख्यालय पहुंच गए हैं। स्वागत के लिए गृहमंत्री अमित शाह और NSA चीफ अजित डोभाल पुलिस मुख्यालय में मौजूद रहें। बता दें कि पुलिस मुख्यालय पर DGP-IGP की कॉन्फ्रेंस होनी है। वहीं, पीएम मोदी कॉन्फेंस के बाद पीएम मोदी DGP के साथ डिनर करेंगे।

ये भी पढ़ें:-

पंजाब: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज जाएंगें करतारपुर साहिब

वहीं, बीते कल देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कांफ्रेंस का उद्घाटन किया था। गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कोरोना काल में सुरक्षाबलों के द्वारा निभाई गई भूमिका और उनके त्याग की सराहना की। गृह मंत्री ने कांफ्रेंस के पहले दिन इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसरों को पुलिस मेडल दिया। साथ ही, देश के सर्वश्रेष्ठ थानों को ट्रॉफी दी गई।

आपको बता दें कि 2014 से इस डीजी कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी और गृहमंत्री लगातार हिस्सा ले रहे हैं। समय के साथ कॉन्फ्रेंस के प्रारूप में भी बदलाव किए गए हैं। सम्मेलन की तैयारी के दौरान आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को शामिल कर कई कोर ग्रुप बनाए गए हैं। इस बार हो रहे सम्मेलन में चर्चा किए जाने वाले सुरक्षा मुद्दों पर राज्य 200 से अधिक वरिष्ठ अफसरों के विचार मांगे गए थे।

Related posts

अमेरिका ने बगदाद पर हवाई हमला कर ईरान के कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला

Rani Naqvi

भाजपा के चक्का जाम से बेहाल लोग, दिल्ली सरकार की शराब नीति का कर रहे हैं विरोध

Neetu Rajbhar

ईद के मौके पर भी सीआरपीएफ कैंपों पर हुई पत्थरबाजी

piyush shukla