दुनिया

साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन के तेवर गरम

south she chaina साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन के तेवर गरम

नई दिल्ली। अमेरिका और चाइना में एक बार फिर ठनाठनी का माहौल बनता दिख रहा है। चीन अपने साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर किसी तरह की दखलंदाजी बर्दास्त नहीं कर सकता है। पूर्वी चीन सागर क्षेत्र के ऊपर उड़ान भर रहे एक अमेरिकी विमान का चीन के 2 SU-30 एयरक्राफ्ट्स ने पीछा किया। हांलाकि इस बात पर अमेरिका ने चीन से अपना विरोध दर्ज कराया है। अमेरिका का कहना है कि उसका विमान जहां उड़ रहा था। वह जगह अंतरराष्ट्रीय एयरस्पेस के अंतर्गत आती है।

south she chaina साउथ और ईस्ट चाइना सी को लेकर अमेरिका और चीन के तेवर गरम

इसके साथ ही अमेरिका का कहना है कि उसने चीन के अधिकार क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया उसका विमान तो बस रेडियोधर्मिता की जांच के लिए पूर्वी चीन सागर के ऊपर उड़ रहा था। हांलाकि साउथ सी चाइना को लेकर और विवाद लगातार काफी दिनों से गर्म है । क्योंकि चीन ने यहां कई क्रत्रिम द्वीप का निर्माण किया है। जहां बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई चल रही है। इसके साथ ही इस इलाके पर कई देशों ने चीन के अधिकार पर आपत्ति दर्ज कराई है।

उधर इस घटना के बाद और अमेरिका की आपत्ति और शिकायत के बाद चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने फिलहाल इस मामले पर कोई सफाई देने से इनकार कर दिया है। लेकिन अमेरिका पर यह आरोप जरूर लगाया है कि अमेरिकी विमान काफी समय से चीन के इलाकों की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उसने सख्त लहजे में साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि अमेरिका चीन की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का सम्मान करेगा। अगर ऐसा ना हुआ तो हवा व समुद्र के अंदर अप्रत्याशित घटनाएं भी हो सकती हैं।

Related posts

चीन को भारत सरकार ने फिर दिया झटका, एक साथ ब्लॉक किए 232 मोबाइल ऐप्स

Rahul

पाक सेना प्रमुख का दावा: मारे 11 भारतीय जवान, भारत ने नकारा

bharatkhabar

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की जल्द पाकिस्तान लौटने की संभावना

rituraj