यूपी

योगी सरकार में हुए 74 IAS अधिकारियों के तबादले, शशि गोयल बने CM के प्रमुख

yogi 2 योगी सरकार में हुए 74 IAS अधिकारियों के तबादले, शशि गोयल बने CM के प्रमुख

लखनऊ। योगी सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल करते हुए 74 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं और शशि प्रकाश गोयल को सीएम योगी का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है, देबाशीष पंडा को प्रमुख सचिव (गृह) के पद से हटा दिया गया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि प्रमुख सचिव(राजस्व) और राहत आयुक्त अरविंद कुमार को पंडा का जगह नया प्रमुख बनाया गया है। पंडा की नियुक्ति पूर्व सीएम अखिलेश यादव की सरकार में हुई थी।

yogi 2 योगी सरकार में हुए 74 IAS अधिकारियों के तबादले, शशि गोयल बने CM के प्रमुख

प्रवक्ता ने बताया कि गोयल को सीएम को प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। गोयल के पास-
-नागर विमानन
-संपत्ति विभाग
-प्रोटोकाल
का प्रभार होगा। प्रवक्ता ने आगे बताया कि मुख्य सचिव (बिजली) संजय अग्रवाल को माध्यमिक और तकनीकी शिक्षा विभाग भेजा गया है और उनकी जगह पर आलोग कुमार की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि सरकार ने औरेया, गोण्डा, फैजाबाद, आजमगढ़, बलिया, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, कौशाम्बी और जैनपुर सहित कुछ जिलों के जिलाधिकारियों के तबादले भी किए हैं।

ग्राम्य विकास और आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक त्रिवेदी को उनके पद से हटाकर उन्हें आबकारी विभाग के साथ अपर मुख्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है।

Related posts

जिले के अधिकारियों की अनोखी पहल

piyush shukla

सीएम योगी ने किया 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण-शिलान्‍यास, कहा- अब बिजली व्‍यवस्‍था होगी अच्‍छी  

Shailendra Singh

पंचायत चुनाव के लिए तीसरे चरण का नामांकन शुरू, जानिए कब भर सकते हैं पर्चा

Aditya Mishra